Exclusive: HMD Pulse Pro के स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस आए सामने, देखें ऐसा होगा डिजाइन

Join Us icon
Highlights

  • HMD आने वाले हफ्तों में Pulse Pro फोन को लॉन्च कर सकता है।
  • अपकमिंग फोन की कीमत लगभग Rs 15,900 हो सकती है।
  • HMD Pulse Pro के फ्रंट और रियर डिजाइन भी ऑनलाइन सामने आए हैं।

एक हालिया रिपोर्ट में HMD के अपकमिंग डिवाइसों की लिस्ट सामने आई थी। उनमें से एक HMD Pluse Pro स्मार्टफोन भी था, जिसे लेकर हमारे पास एक्सक्लूसिव जानकारी आई है। दरअसल, 91mobiles को लीकस्टर OnLeaks के सहयोग से अपकमिंग HMD फोन की कीमत, रेंडर और स्पेसिफिकेशन के बारे में पता लगा है। वहीं, लीक में सामने आई अहम जानकारी की बात करें तो फोन में 90Hz डिसप्ले, 50MP फ्रंट और मुख्य कैमरा, 5,000mAh बैटरी और बहुत कुछ होने की उम्मीद है।

HMD Pulse Pro प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स लीक

HMD Pulse Pro को कम से कम 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत EUR 179 यानी लगभग 15,900 रुपये रखी जा सकती है।

स्पेसिफिकेशन्स की अगर बात करें तो एचएमडी फोन में 1480×720 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 6.56-इंच आईपीएस 90 हर्ट्ज डिसप्ले होगा। यह Unisoc T606 SoC के साथ कम से कम 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा।

इसके अलावा HMD Pulse Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस सेटअप में 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर प्लेस किया जाएगा। इसके अलावा सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में फ्रंट पर 50-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर होगा।

इसके अलावा इस अपकमिंग Pulse Pro में 5,000mAh की बैटरी प्लेस की जाएगी। हालांकि, फास्ट चार्जिंग को लेकर लीक में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, HMD phone में IP52 रेटिंग और 3.5mm हेडफोन जैक होगा और इसका वजन 196 ग्राम हो सकता है।

HMD Pulse Pro रेंडर्स

डिजाइन की बात करें तो HMD Pulse Pro में फ्लैट डिसप्ले देखने को मिलेगा, जिसमें काफी थिन बेजल्स और सेंटर पर पंच होल दिया जाएगा। वहीं, फोन के राइट साइड में वॉल्यूम और पावर बटन प्लेस किए गए हैं। इसके अलावा फोन के बॉटम की झलक रेंडर्स में नहीं आई है। लेकिन, हम कह सकते हैं कि इसमें 3.5mm जैक होगा।

रियर लुक की बात करें तो HMD Pulse Pro में टेक्सचर फिनिश देखने को मिलती है, जिससे अच्छी ग्रिप मिलेगी। वहीं, इसमें रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें दो सर्कुलर सेंसर और एक एलईडी प्लैश लाइट टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर प्लेस है। वहीं, रियर पर बीच में आपको HMD की ब्रांडिंग भी देखने को मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here