Honor 200, 200 Pro का प्रोसेसर, चार्जिंग और स्पेसिफिकेशन्स आई सामने

Join Us icon
Highlights

  • Honor 200 और Honor 200 Pro दोनों ही फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन चिप्स से लैस होंगे।
  • हमें 3सी लिस्टिंग से उनकी तेज़ चार्जिंग स्पीड के बारे में पता चलता है।
  • एक टिपस्टर ने इसके फ्रंट कैमरा नॉच और रियर कैमरा पैनल को भी दिखाया है।

ऐसा लगता है कि Honor अपनी नंबर सीरीज के अंदर दो नए फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। माना जा रहा है कि ये Honor 200 और Honor 200 प्रो होंगे। वहीं, अगर बात करें इन डिवाइसेज की तो इन्हें चीन की 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था। लिस्टिंग से उनके मॉडल नंबर और सपोर्टेड चार्जिंग स्पीड का खुलासा हुआ। इस बीच, एक टिपस्टर ने दोनों फोन के प्रोसेसर के नाम साझा किए हैं। आइए जानते हैं इन फोन के बारे में सामने आई सभी लीक डिटेल।

Honor 200, 200 Pro की 3C लिस्टिंग

  • Honor 200 सीरीज 3C सर्टिफिकेशन पर मॉडल नंबर ELP-AN00 और ELI-AN00 के साथ दिखाई दी।
  • इस लिस्टिंग को सबसे पहले Gizmochina ने स्पॉट किया है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इनमें से कौन सा रेगुलर वेरिएंट है और कौन सा प्रो मॉडल है।

  • हालांकि, 3C लिस्टिंग से पता चलता है कि दोनों Honor 200 फोन 100W फास्ट चार्जिंग स्पीड को स्पोर्ट करेंगे।

Honor 200, 200 Pro प्रोसेसर के नाम

  • एक Weibo यूजर के अनुसार, Honor 200 स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 SoC के साथ आ सकता है और Honor 200 Pro स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट के साथ आ सकता है।
  • यह भी दावा किया गया है कि Honor 200 सीरीज में रियर कैमरा मॉड्यूल “काफी बदला हुआ” दिख सकता है। वास्तविक कैमरा सेटअप वेरिएबल अपर्चर और ओआईएस के साथ एक प्राइमरी कैमरा और एक टेलीफोटो कैमरा का सपोर्ट करेगा।

  • वीबो पर एक अन्य टिपस्टर ने कहा है कि Honor 200 सीरीज में डुअल सेल्फी कैमरे (एक गोली के आकार के नॉच में रखे गए) और 1.5K रिजोल्यूशन वाला क्वाड-कर्व्ड OLED डिसप्ले हो सकता है।

हाल ही में लॉन्च हुए ऑनर 200 लाइट में भी 1.5K डिसप्ले और एक गोली के आकार का नॉच है। आगे इसके बाकी स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं:

ऑनर 200 लाइट स्पेसिफिकेशन

  • डिसप्ले: इसमें 1.5K (2412×1080 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच AMOLED है।
  • प्रोसेसर: हुड के नीचे, इसमें 6nm मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 चिपसेट है।
  • मेमोरी: यह 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है।
  • बैटरी: इसे 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी मौैजूद है।
  • सॉफ्टवेयर: ऑनर 200 लाइट एंडरॉयड 14 और मैजिकओएस 8 स्किन के साथ आता है।
  • कैमरा: रियर कैमरा सेटअप में 108MP मुख्य कैमरा, 5MP अल्ट्रावाइड स्नैपर और 2MP मैक्रो मॉड्यूल शामिल है। फ्रंट कैमरा 50MP का शूटर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here