Honor Magic V Flip के लॉन्च से पहले सामने आई फोटो, देखें कैसा है डिजाइन

Join Us icon
Highlights

  • Honor Magic V Flip जून में चीन में एंट्री ले सकता है।
  • इस फ्लिप स्मार्टफोन का एक रेंडर इमेज सामने आया है। 
  • यह 4,500mAh की डुअल-सेल बैटरी वाला हो सकता है।

ऑनर आने वाले जून के महीने में नया फ्लिप स्मार्टफोन पेश कर सकता है। जिसे Honor Magic V Flip नाम से होम मार्केट चीन में एंट्री मिल सकती है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी इसका ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन इससे पहले ही डिवाइस का एक रेंडर इमेज सामने आया है। जिसमें लुक साफ देखा जा सकता है। आइए, आगे डिजाइन और अन्य जानकारी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Honor Magic V Flip रेंडर इमेज (लीक)

  • चीन के एक टिपस्टर ने नए फ्लिप स्मार्टफोन Honor Magic V Flip का रेंडर इमेज शेयर किया है।
  • लीक के अनुसार ऑनर मैजिक वी फ्लिप के वाइट कलर वैरियंट को लॉन्च के वक्त रोक्को व्हाइट कहा जाएगा।
  • आप नीचे दी गई इमेज में देख सकते हैं कि फोन में बड़ा एक्सटर्नल डिस्प्ले दिख रहा है। हालांकि मैजिक वी फ्लिप के कवर डिस्प्ले का सटीक साइज लीक में पता नहीं चला है।
  • फोन के टॉप लेफ्ट कार्नर पर गोलाकार कैमरा मॉड्यूल है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप देखा जा सकता है।
  • डिवाइस के नीचे बैक पैनल पर ऑनर लोगो लगा है। राइट साइट पर पावर या वॉल्यूम बटन हो सकता है।
  • स्पेक्स की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑनर मैजिक वी फ्लिप में 4,500mAh की डुअल-सेल बैटरी दी जा सकती है। जबकि अन्य स्पेसिफिकेशन के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।

Honor 200 सीरीज लॉन्च डेट और संभावित फीचर्स

  • बताते चलें कि, ऑनर ने हाल ही में अपनी सीरीज 200 की लॉन्च डेट तय कर दी है।
  • नई 200 श्रृंखला में Honor 200 और Honor 200 Pro जैसे दो मॉडल पेश होंगे। इन्हें आगामी 27 मई को बाजार में लाया जाएगा।
  • लीक के अनुसार Honor 200 में स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट और 200 Pro में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप मिल सकता है।
  • ऑनर 200 सीरीज फोंस में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है सकता है। यह 1/1.3-इंच ओमनीविजन OV50H कैमरा सेंसर OIS सपोर्ट से लैस हो सकता है। इसमें 50x डिजिटल जूम वाला टेलीफोटो कैमरा मिलने की भी उम्मीद है। वहीं, सेल्फी के लिए ऑनर 200 में सिंगल और 200 प्रो में डुअल कैमरा हो सकता है।
  • Honor 200 सीरीज डिवाइस में 100W फास्ट चार्जिंग और 5,200mAh की बैटरी दी जा सकती है।



Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here