5200mAh बैटरी, Dimensity 6100+ चिप वाले Honor Play 50, Play 50m हुए चीन में लॉन्च, जानें प्राइस

Join Us icon
Honor Play 50, Play 50m with 5200mAh battery, Dimensity 6100+ chip launched in China, know price
Highlights

  • प्ले 50 सीरीज दो स्मार्टफोन घरेलू बाजार चीन में लॉन्च हुए हैं।
  • यह Honor Play 50 और Honor Play 50m नाम से आए हैं।
  • दोनों में 8जीबी रैम मेमोरी के साथ 256जीबी इंटरनल स्टोरेज है।

ऑनर ने अपनी प्ले 50 सीरीज के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को आगे बढ़ा दिया है इसके तहत Honor Play 50 और Honor Play 50m जैसे दो स्मार्टफोन घरेलू बाजार चीन में लॉन्च हुए हैं। दोनों की खास बात यह है कि इनमें 5,200 एमएएच बैटरी, डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट, 256 जीबी तक स्टोरेज, 8GB रैम जैसे कई फीचर्स हैं। इतना कुछ होने के बाद भी कीमत काफी बजट में है। आइए, आगे मोबाइल्स का प्राइस और फुल स्पेसिफिकेशन को विस्तार से जानते हैं।

Honor Play 50 और Honor Play 50m के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: Honor Play 50 और Honor Play 50m फोन में 6.56 इंच का वॉटरड्रॉप टीएफटी एलसीडी स्क्रीन है जो 720 x 1612 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज तक का रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। यानी की यूजर्स को फोन में अच्छा डिस्प्ले एक्सपीरियंस मिलेगा।

प्रोसेसर: दोनों मोबाइल्स को ब्रांड ने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट से लैस रखा है। यह एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है जो 2.2GHz तक की हाई स्पीड प्रदान करता है। इसमें ग्राहक गेमिंग सहित अन्य ऑपरेशन आसानी से कर सकते हैं।

स्टोरेज: मोबाइल्स में 8जीबी रैम मेमोरी के साथ 256जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है।

कैमरा: Honor Play 50 और Honor Play 50m में सिंगल रियर कैमरा है। जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर लगाया गया है। वहीं, सामने की तरफ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

बैटरी: दोनों फोंस को खास बनाती है इसकी 5200mAh बैटरी, जो बेहद लंबा बैकअप प्रदान करती है इसके साथ इसे चार्ज करने के लिए केवल 10W चार्जिंग स्पीड दी गई है।

ऑपरेटिंग सिस्टम: Honor Play 50 और Play 50m दोनों एंड्रॉइड 14 आधारित मैजिकओएस 8.0 से लैस रखे गए हैं।

Honor Play 50 और Honor Play 50m में क्या है अंतर

  • ऑनर प्ले 50 और प्ले 50एम में सभी प्रमुख फीचर्स एक समान हैं। लुक के मामले में भी लगभग सबकुछ एक जैसा है। जबकि कलर ऑप्शन और कीमत अलग रखा गया है।
  • ऑनर प्ले 50 स्टार पर्पल, ब्लैक जेड ग्रीन और मैजिक नाइट ब्लैक जैसे तीन कलर में आता है। जबकि प्ले 50एम मैजिक नाइट ब्लैक और स्काई ब्लू जैसे दो कलर में पेश हुआ है।
  • दोनों फोंस का डायमेंशन 163.59 x 75.33 x 8.39 मिमी और वजन लगभग 190 ग्राम है।

Honor Play 50 और Honor Play 50m की कीमत

  • Honor Play 50 मॉडल दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है। जिसमें 6GB रैम +128GB स्टोरेज की कीमत 1,199 युआन करीब 13,833 रुपये है। जबकि 8GB रैम +256GB स्टोरेज 1,399 युआन 16,423 रुपये का है।
  • Honor Play 50m की बात करें तो यह भी दो स्टोरेज में आता है। इसके 6GB रैम +128GB मॉडल की कीमत 1,499 युआन यानी भारतीय रेट अनुसार 17,610 रुपये है। वहीं, 8GB रैम +256GB मेमोरी ऑप्शन 1,899 युआन करीब 22,285 रुपये का है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here