Samsung Galaxy XCover7 रिव्यू : सिर्फ मजूबत ही नहीं, पानी में भी चलता है यह फोन

Join Us icon

वैसे तो हर रोज हमारे पास कई तरह के फोन रिव्यू के लिए आते हैं, लेकिन Samsung Galaxy XCover7 पहला फोन था जिसकी अनबॉक्सिंग हमने स्विमिंग पूल में की थी और यह फोन पानी में भी अच्छे से काम कर रहा था। इतना ही नहीं, फोन का रिव्यू करने के बाद हमने इसे 2-3 मीटर की दूरी से फेंक भी दिया और यह फोन उसके बाद भी चल रहा था। अब आप यही सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है! तो आपको बता दें कि Samsung Galaxy XCover7 एक रग्ड फोन है जिसे मिलिट्री ग्रेड का सर्टिफिकेशन प्राप्त है यानी यह फोन धूप, धूल और पानी से खराब नहीं होगा। ऐसे में जब यह डिवाइस हमारे पास रिव्यू के लिए आया, तो हमने भी इसमें कुछ ऐसी ही टेस्टिंग की और जो भी निष्कर्ष निकला वह अब आपके सामने है।

डिजाइन और डिस्प्ले

जैसा कि मैंने बताया कि Samsung Galaxy XCover7 एक रग्ड फोन है। ऐसे में इसे बहुत स्टाइलिश होने की उम्मीद आप नहीं कर सकते। इसके कंपनी ने एक साधारण डिजाइन में पेश किया है जिसके पीछे हैवी कवर है और यही कवर इसकी सुरक्षा प्रदान करता है। फोन का वजन 240 ग्राम का है और मोटाई 10.2 एमएम। ऐसे में हथेली में पकड़ने में थोड़ा भारी तो लगता है।

कंपनी ने काले रंग की प्लास्टिक की कवर का उपयोग किया है, जिसकी क्वालिटी अच्छी है। वहीं पीछे में आपको टेक्स्चर पैटर्न भी मिलता है। ऐसे में फोन हाथ से जल्दी फिसलता भी नहीं है। पीछे आपको एक कैमरे के साथ दो एलईडी फ्लैश देखने को मिलेंगे।

बटन और पोर्ट्स की बात करें, तो जहां दाईं ओर आपको पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर मिलेगा, वहीं बाईं ओर एक्स कवर बटन दिया गया है। वैसे तो बाय डिफॉल्ट कंपनी ने इस पर टॉर्च और कैमरे को सेट किया है, जहां सिंगल प्रेस कर टॉर्च को ऑन-ऑफ कर पाएंगे। वहीं होल्ड करके रखने पर कैमरा एक्टिव हो जाता है। हालांकि यह कस्टमाइजेबल है जहां अपनी जरूरत के अनुसार ऐप्स और फीचर्स को सेट कर पाएंगे।

वहीं नीचे की ओर यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और लाउडस्पीकर दिया गया है, जबकि ऊपर में 3.5 एमएम ऑडियो जैक मिल जाता है। हमें यह देखकर काफी अच्छा लगा कि इस फोन का बैक पैनल खुलता है और बैटरी को अलग से लगा सकते हैं। कवर के नीचे ही आपको 2 सिम स्लॉट के साथ एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मिल जाता है।

सामने की ओर आते हैं, तो Samsung Galaxy XCover7 में आपको 6.6 की PLS LCD स्क्रीन मिल जाती है और कंपनी ने 1080×2408 पिक्सल रेजल्यूशन का उपयोग किया है। PLS कंपनी की अपनी प्रोपराइटरी तकनीक है और सैमसंग का दावा है कि यह साधारण LCD से 10 प्रतिशत तक ज्यादा ब्राइट है। यह फोन 400 PPI को सपोर्ट करता और इसमें 60 हर्ट्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसका पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। स्क्रीन पर आपको कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिल जाता है और वास्तव में स्क्रीन काफी मजबूत है।

जहां तक डिस्प्ले क्वालिटी की बात है, तो वास्तव में यहअच्छी है। हां! एमोलेड की बराबरी यह नहीं कर सकता, लेकिन आपको इंडोर या आउटडोर में शिकायत नहीं होगा। हमें थोड़ी शिकायत 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट से थी, कंपनी 120 हर्ट्ज तक देती तो ज्यादा बेहतर रहता। परंतु यही कहूंगा कि यह फोन साधारण एंड्रॉयड फोन से अलग है और जिन लोगों के लिए बनाया गया है उनके लिए सही है।

कुल मिलाकर डिजाइन और डिस्प्ले के बार में यही कहूंगा कि यदि आप एक साधारण एंड्रॉयड फोन से इसकी तुलना करते हैं तो यह औसत दर्जे का लगेगा। परंतु यदि आप एक रग्ड फोन से इसकी तुलना करेंगे तो कहीं ज्यादा स्टाइलिश और अच्छा लगेगा और डिस्प्ले भी बेहतर है।

एंटरप्राइज फीचर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 91mobiles Hindi (@91mobiles.hindi)

जैसा कि हमने बताया कि यह एक रग्ड फोन है और इसे खास कर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो प्रोफेशनल तौर पर फोन का उपयोग करना चाहते हैं चाहे वे आर्किटेक्ट हों या फील्ड ऑफिसर हों या फिर वेयर हाउस में काम कर रहे लोग हों। इन सभी तरह के उपयोग को देखते हुए कंपनी ने फोन को आईपी68 रेटिंग के साथ mil-std-810H सर्टिफाइड किया है। ऐसे में आप इसे डेढ़ मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रख सकते हैं यह खराब नहीं होगा। वहीं डेढ़ फिट की ऊंचाई से गिर जाए या फिर बहुत धूल भरी जगह में भी इसे उपयोग करें तो भी खराब नहीं होगा। अपने रिव्यू के दौरान हमने फोन को लगभग डेढ़ मीटर की ऊंचाई से कई बार गिराया, लेकिन वह टूटा नहीं।

जैसा कि हमने बताया कि स्विमिंग पुल में इसका उपयोग किया और यह काम कर रहा था। हालांकि यहां एक बात बता दूं कि स्विमिंग पुल के पानी में क्लोरीन होता है ऐसे में यह खराब हो सकता है। परंतु हमारे टेस्ट में यह फोन काम कर रहा था।

वहीं फोन के दूसरे एंटरप्राइज फीचर्स की बात करें, तो एक्स कवर को आप वॉकी-टॉकी की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही ब्रोशर्स स्कैनिंग और फैक्ट्री आदि जगहों पर जहां काफी शोर होता है वहां तेज साउंड जैसे फीचर का भी उपयोग कर सकते हैं। वहीं इस फोन में आपको पोगो पिन मिल जाता है, जहां नीचे की ओर पोगो पिन कनेक्टर दिया गया है जिससे कि इस फोन को 5 स्लॉट पोगो चार्जर से कनेक्ट कर एक साथ कई डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं। हालांकि यह एक्सेसरीज फोन के साथ नहीं आता है।

इसके रिमूवेबल बैटरी को देखकर सभी को बड़ी हैरानी हुई कि आखिर ऐसा क्यों दिया गया है। परंतु यह भी फोन का एक खास फीचर है। आप इस फोन को चार्ज में लगाकर बैटरी बदल सकते हैं और फोन ऑफ नहीं होगा। जी हां! चूंकि यह एंटरप्राइज फोन है ऐसे में कभी ऐसा हो सकता है कि फोन की बैटरी डेड हो जाए जो आप इसमें चार्जर को प्लग कर आप दूसरी बैटरी डाल सकते हैं वह भी फोन को बिना ऑफ किए।

इसके साथ सैमसंग की नॉक्स वॉल्ट सिक्योरिटी भी मिलती है। जहां कंपनी फोन में आपके जरूरी सूचनाओं की सुरक्षा की गारंटी देती है। इसके साथ ही सैमसंग द्वारा फोन में लगातार सिक्योरिटी और ओएस अपडेट का भरोसा भी दिया गया। एक्स कवर 7 के साथ नॉक्स सूट की 1 साल का सब्सक्रिप्शन मुफ्त दिया जा रहा है और दूसरे वर्ष के लिए 50 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी।

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर

हार्डवेयर की बात करें तो यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ चिपसेट पर काम करता है और इसमें आपको 6GB की रैम के साथ 128GB की स्टोरेज मिल जाती है। आप कह सकते हैं कि प्रोसेसर थोड़ा पुराना है ऐसे में परफॉर्मेंस भी साधारण ही मिलता है।

यह फोन एनटूटू बेंचमार्क पर 3,84,690 तक का स्कोर कर पाया। वहीं सीपीयू परफॉर्मेंस टेस्ट गीकबेंच पर सिंगल कोर में 686 तक का स्कोर और मल्टीकोर में 1,933 तक का स्कोर कर पाया। वहीं ग्राफिक्स स्कोर मैनहटन 2,179 और टीरेक्स पर 2,794 तक का स्कोर कर पाया। हमने इस पर थ्रॉटल टेस्ट भी रन किया जहां यह फोन 86% तक थ्रॉटल स्कोर करने में सक्षम रहा और कह सकते हैं कि अच्छा था। पीसी मार्क परफॉर्मेंस में यह फोन 8,236 तक का स्कोर कर पाया। कुल मिलाकर कहें तो सही है। एक रग्ड फोन आपको इस तरह का परफॉर्मेंस दे रहा है ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है।

सॉफ्टवेयर के मामले में यह फोन पीछे नहीं है। कंपनी ने इसे One UI 6 पर पेश किया है जो Android 14 आधारित है। इसमें आपको सैमसंग, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट ऐप्स मिल जाते हैं जिनमें कुछ काम के होते हैं।

कैमरा

Samsung Galaxy XCover7 के साथ कंपनी ने 50MP का रियर कैमरा दिया है। वहीं फ्रंट में आपको 5MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा जो कि स्क्रीन के ऊपर वॉटरड्रॉप नॉच में उपलब्ध है। यहां आपको बता दूं कि इस फोन का मेन कैमरे का काम फोटोग्राफी कम और बार कोड स्कैनर, पीडीएफ स्कैनर आदि के रूप में काम करना ज्यादा है और उसमें यह सही तरह से काम करता है। परंतु यहां एक बात कहना चाहूंगा कि कैमरे की क्वालिटी शानदार है।

इस फोन के साथ सैमसंग फोटोग्राफी क्षमता दिखाई देती है। एक लेंस के साथ भी यह काफी डिटेलिंग के साथ फोटो कैप्चर कर रहा था। वहीं क्लिक की गई पिक्चर की कलर आउटपुट भी शानदार थी। जरा भी कहीं बनावटी नहीं लगा। कई जगह यह फोन मल्टी कैमरा फोन से ज्यादा बेहतर फोटो क्लिक कर रहा था।

शूटिंग के लिए इसमें साधारण फोटोज के अलावा पोर्ट्रेट, स्लो मोशन, फन, हायपर लैप्स और पैनोरमा सहित कुछ ऑप्शन मिल जाते हैं। हालांकि मल्टी कैमरा न होने की कमी जब कभी आपको महसूस होगी खास कर पोर्ट्रेट या वाइड एंगल में। परंतु यह भी देखना होगा कि यह फोन साधारण फोन नहीं है और प्राइमरी काम कैमरे को लेकर नहीं है। नॉर्मल फोटोग्राफी के दौरान डेलाइट कंडीशन में यह इम्प्रेस करता है और लाइट को काफी अच्छे से कंट्रोल करता है। परंतु रात में थोड़ा संघर्ष करता नजर आया।

वहीं सेल्फी की बात करें तो फोन अच्छी डिटेलिंग के साथ तस्वीर क्लिक कर रहा था, लेकिन स्किन को थोड़ा स्मूथ जरूर बना रहा था। बावजूद हमें अच्छी लगी।

बैटरी कनेक्टिविटी कनेक्टिविटी

पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,050mAh की बैटरी दी गई है और कंपनी ने इसे 15 की चार्जिंग के साथ पेश किया है। हालांकि आज 5,000 एमएएच की बैटरी आम हो चुकी है ऐसे में यह कम लगेगा लेकिन बैटरी बैकअप अच्छा है और पीसी मार्क बैटरी टेस्ट पर यह फोन लगभग 14 घंटे तक चल पया। इसकी चार्जिंग टाइम ज्यादा थी और एक बार चार्ज करने में यह दो घंटे से ज्यादा का टाइम लेता है। हमने इसे 20 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया और यह 108 मिनट में इसे पूरा कर पाया।

वैसे तो इस फोन में लगभग सभी कनेक्टिविटी फीचर्स उपलब्ध हैं, लेकिन फिंगरप्रिंट की कमी आपको खलेगी। वहीं सिंगल स्पीकर दिया गया है ऐसे में यह भी एक छोटी कमी कह सकते हैं। परंतु फोन में आपको सिक्योरिटी फीचर्स जैसे कि नॉक्स वॉल्ट आदि का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है जो कि बड़ी बात कही जा सकती है।

निष्कर्ष

भारतीय बाजार में Samsung Galaxy XCover7 की कीमत 27,999 रुपये है। इस फोन को आप साधारण स्टोर पर जाकर या ऑनलाइन से भी खरीद नहीं सकते हैं, बल्कि आपको सैमसंग की वेबसाइट से या कॉर्पोरेट टीम से कनेक्ट कर खरीदना होगा। जहां तक प्राइस के हिसाब से फीचर्स की बात है तो इसमें कोई शक नहीं कि साधारण उपयोग के लिए लेना चाहते हैं तो फिर सैमसंग की एफ और एम सीरीज के फोन बेहतर हैं उनमें आपको बेहतर प्रोसेसर के साथ शानदार कैमरा और स्टाइलिश लुक मिल जाता है। परंतु एंटरप्राइज फीचर्स नहीं मिलेंगे। एंटरप्राइज फीचर्स के लिहाज से अपने प्राइस ब्रैकेट में इसे एक अच्छा फोन कहा जाएगा। फोन में आपको वाटरप्रूफ के साथ धूल से सुरक्षा, गिरने से सुरक्षा, रिमूवेबल बैटरी और नॉक्स सहित कही दूसरे शानदार फीचर्स मिल जाते हैं। इसलिए यदि आप आउटडोर सर्वे का काम करते हैं, कंस्ट्रक्शन में काम करते हैं, वेयरहाउस में हैं या फिर ऐसी किसी जगह में हैं जहां फोन के रगड़ उपयोग के साथ डाटा सुरक्षा जरूरी है, तो फिर Samsung Galaxy XCover7 बेस्ट ऑप्शन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here