Honor X50 GT, Honor 90 GT की जल्द होगी लॉन्चिंग, इसमें मिल सकती है 24 रैम की पावर

Join Us icon
Honor X50 GT and Honor 90 GT may launch soon with 24 RAM leaked
Highlights

  • ऑनर के दो GT सीरीज फोन जल्द पेश हो सकते हैं।
  • X50 GT में स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट मिल सकता है।
  • 90 GT स्नैपड्रैगन 8 +जेन 1 चिपसेट वाला होने की उम्मीद है।

ऑनर के दो नए GT सीरीज स्मार्टफोन जल्द बाजार में आ सकते हैं। जिन्हें Honor X50 GT और Honor 90 GT नाम से एंट्री मिलेगी। मोबाइल को लेकर ब्रांड ने भी टीजर शेयर करना शुरू कर दिया है। इसी बीच टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने दोनों डिवाइस के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस की डिटेल बताई है। बड़ी बात यह है कि इन फोंस फोन में 24 जीबी रैम का पावर मिल सकता है। आइए, आगे आपको फुल लीक की जानकारी देते हैं।

Honor X50 GT, Honor 90 GT डिटेल (लीक)

इन दोनों मोबाइल्स की जानकारी माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट वीबो पर टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने शेयर की है।

  • बताया गया है कि Honor X50 GT और Honor 90 GT में 24GB रैम का पावर मिल सकता है। यानी कि यह इतनी रैम की ताकत वाले ब्रांड के पहले फोंस होंगे।
  • टिपस्टर के अनुसार कंपनी डिवाइस में यूजर्स को सबसे अच्छा परफॉरमेंस देने के लिए ऐसा कर सकती है।
  • यह भी लीक में सामने आया है कि नए ऑनर फोन में OIS तकनीक वाला कैमरा होगा।
  • इसके अलावा ब्रांड एक और जीटी सीरीज मोबाइल पर काम कर रहा है।

Honor 90 GT के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: Honor 90 GT के संभावित स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें OLED डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है।
  • प्रोसेसर: फोन की परफॉरमेंस के लिए डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8 +जेन 1 चिपसेट की पेशकश की जा सकती है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो डिवाइस 50 मेगापिक्सल के डुअल सेल्फी कैमरा के साथ आने की उम्मीद है।
  • बैटरी: पावर बैकअप के लिए मोबाइल 5000mAh बैटरी और 90वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Honor X50 GT के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: Honor X50 GT डिवाइस में 6.81 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस पर 2388 x 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन मिलने की उम्मीद है।
  • प्रोसेसर: मोबाइल में बढ़िया यूजर एक्सपीरियंस के लिए स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट और एड्रेनो 660 जीपीयू मिल सकता है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा लेंस और 16 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ पेश हो सकता है।
  • बैटरी: फोन की पावर बनाए रखने के लिए इसमें 4800mAh की बैटरी लगाई जा सकती है। इसके साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here