Huawei Nova Y90 स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, जानें क्या है खासियत

Huawei Nova Y90 स्मार्टफोन में Snapdragon 690 प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

Join Us icon
Huawei Nova Y90

Huawei Nova Y90 स्मार्टफोन ऑफिशियली लॉन्च हो गया है। हुवावे का यह मिड-रेंज स्मार्टफोन Nova Y70 सीरीज का है, जो ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है। हुवावे के अपकमिंग स्मार्टफोन की सभी स्पेसिफिकेशन्स रिवील हो गए हैं। हालांकि कंपनी ने फिलहाल इस स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता को लेकर जानकारी शेयर नहीं की है। Huawei Nova Y90 स्मार्टफोन में 50MP का कैमरा दिया गया है। इसकेसाथ ही फोन को क्वालकॉम के प्रोसेसर और 40W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया गया है। यहां हम आपको Huawei Nova Y90 स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Huawei Nova Y90 : स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Huawei Nova Y90 स्मार्टफोन में 6.7-इंच का IPS LCD पैनल दिया गया है, जिसमें पंच होल डिजाइन दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1080 x 2388 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 90Hz, और टच सैंपलिंग रेट 270Hz है। हुवावे का दावा है कि Nova Y90 स्मार्टफोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 94.2 प्रतिशत है।

Huawei Nova Y90

हुवावे के Nova Y90 स्मार्टफोन का सेल्फी कैमरा 8MP का है। इस फोन के रियर पैनल में राउंड शेप कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसके साथ 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो कैमरा और LED फ्लैश यूनिट दिया गया है।

Huawei Nova Y90 स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 690 प्रोसेसर दिया गया है। हुवावे के इस फोन में 8GB की रैम और 128GBकी स्टोरेज दिया गया है। हुवावे के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और 40W फास्ट चार्जिंग दिया गया है। हुवावे का यह फोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित EMUI 12 दिया गया है। यह भी पढ़ें : Nothing Phone (1) स्मार्टफोन के प्री-ऑर्डर शुरू, मिलेंगे कई ऑफर्स, जानें सबकुछ

हुवावे के इस फ़ोन में साइड फेंसिंग फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इस फ़ोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम सपोर्ट, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.0, GPS, USB-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। फोन का साइज 163.3 x 74.7 x 8.4mm और वजन 195 ग्राम है। हुवावे का यह फोन चार कलर – क्रिस्टल ब्लू, पर्ल व्हाइट, एमराल्ड ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक ऑप्शन में पेश किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here