Huawei Pura 70 और Pura 70 Pro मोबाइल हुए चीन में लॉन्च, देखें डिजाइन, कीमत, स्पेसिफिकेशंस

Join Us icon
Huawei Pura 70, Huawei Pura 70 Pro launched price specifications

Huawei ने होम मार्केट चीन में अपनी नई सीरीज Pura 70 लॉन्च की है। इसके तहत चार मॉडल लॉन्च हुए हैं। इस पोस्ट में हम आपको Huawei Pura 70 और Huawei Pura 70 Pro स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस और कीमत की डिटेल बता रहे हैं। आप Huawei Pura 70 Ultra, Pura 70 Pro plus की डिटेल इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं। बता दें कि इस श्रृंखला के सभी डिवाइस में खूबसूरत डिजाइन, बढ़िया कैमरा, दमदार बैटरी जैसे कई खासमखास फीचर्स हैं।

Huawei Pura 70 Pro के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Huawei Pura 70 Pro में 6.8 का OLED डिस्प्ले है। इस पर 2844 x 1260 का पिक्सल रिजॉल्यूशन 120Hz वैरिएबल रिफ्रेश रेट, 1440Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग और 2500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है। इसके साथ स्क्रीन की सुरक्षा के लिए दूसरी पीढ़ी के Kunlun ग्लास का उपयोग हुआ है।
  • प्रोसेसर: मोबाइल किरोन 9010 चिप के साथ काम करता है। इस चिपसेट में 2.30GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड मिलती है। जबकि ग्राफिक्स के लिए इसमें मालेून 910 जीपीयू है।
  • कैमरा: Huawei Pura 70 Pro में 1/1.3-इंच 50MP का प्राइमरी सेंसर F1.4-F4.0 के वेरिएबल अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आता है। इसे 35x सुपर मैक्रो और F2.1 अपर्चर के साथ 48MP मैक्रो टेलीफोटो लेंस से जोड़ा गया है। फोन में F2.2 अपर्चर वाला 12.5 MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी है। इसके अलावा एक्सडी मोशन इंजन फास्ट मूविंग सब्जेट की तस्वीर लेने में मदद करता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
  • बैटरी: Pura 70 Pro में 5050एमएएच की बैटरी है जो 100W वायर्ड चार्जिंग और 80W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यही नहीं फोन में 20W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी है।
  • अन्य: फोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी का सपोर्ट, डुअल सिम 5जी, वाईफाई, ब्लूटूथ, पानी और धूल से बचाव वाली IP68 रेटिंग, इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे कई ऑप्शन हैं।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: Huawei Pura 70 Pro फोन HarmonyOS 4.2 के साथ काम करता है।

Huawei Pura 70 के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Huawei Pura 70 मोबाइल में ब्रांड ने 6.6 इंच का OLED डिस्प्ले दिया है। इस पर 2760 x 1256 का पिक्सल रिजॉल्यूशन,1-120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट,1440हर्ट्ज हाई-फ्रीक्वेंसी पीडब्लूएम डिमिंग, 300हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट मिल जाता है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए दूसरी पीढ़ी का कुनलुन ग्लास लगा है।
  • प्रोसेसर: इस फोन में भी प्रो मॉडल की तरह किरोन 9010 चिप लगा हुआ है।
  • बैटरी: बेस मॉडल Huawei Pura 70 4900mAh की बैटरी से लैस है। यह 66W वायर्ड, 50W वायरलेस और 7.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
  • कैमरा: Huawei Pura 70 के कैमरा की बात करें तो इसमें F1.4~F4.0 वैरिएबल अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP पेरिस्कोप टेलीफोटो और F2.2 अपर्चर के साथ 13 MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
  • अन्य: फोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी, डुअल सिम 5जी, वाईफाई, ब्लूटूथ, पानी और धूल से बचाव वाली IP68 रेटिंग, इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे समान ऑप्शन हैं।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: ओएस की बात करें तो Huawei Pura 70 फोन भी HarmonyOS 4.2 के साथ रन करता है।

Huawei Pura 70 और Huawei Pura 70 Pro की कीमत

  • Huawei Pura 70 तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश हुआ है। फोन के 12 रैम +256GB स्टोरेज की कीमत 5,499 युआन करीब 63,439 रुपये है।
  • डिवाइस के 12GB रैम +512GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 5,999 युआन यानी करीब 70,603 रुपये रखी गई है।
  • टॉप मॉडल 12GB रैम +1TB स्टोरेज 6,999 युआन जो भारतीय रेट अनुसार करीब 82,369 रुपये का है।
  • अगर Huawei Pura 70 Pro की बात करें तो यह भी तीन स्टोरेज में आता है। इसके 12 रैम +256GB स्टोरेज की कीमत 6,499 युआन लगभग 74,978 रुपये है।
  • फोन का 12GB रैम+512GB मेमोरी ऑप्शन 6,999 युआन करीब 82,369 रुपये का है। जबकि 12GB रैम +1TB स्टोरेज 7,999 युआन यानि भारत में रेट अनुसार 92,281 रुपये का पड़ेगा।



Best Competitors

See All Competitors

Huawei P70 Price, Launch Date
Expected Price: Rs. 57,790
Release Date: 04-Jun-2024 (Expected)
Variant: 12 GB RAM / 512 GB internal storage
Phone Status: Rumoured

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here