Vivo Y58 5G जल्द हो सकता है लॉन्च, ब्लूटूथ एसआईजी साइट पर आई फोन की डिटेल

Join Us icon
vivo-y58-5g-bluetooth-sig-listing-phone-may-launch-soon
Highlights

  • Vivo Y58 5G V2355 मॉडल नंबर के साथ सामने आया है।
  • यह Vivo Y56 5G मॉडल का सक्सेसर माना जा रहा है। 
  • डिवाइस को लेकर जल्द कोई आधिकारिक ऐलान हो सकता है।

वीवो मार्केट में अपने 5G स्मार्टफोन प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को आगे बढ़ा सकता है। इसके तहत नया Y सीरीज फोन Vivo Y58 5G आने की उम्मीद है। डिवाइस के लॉन्च की खबर इसलिए भी जोर पकड़ रही है क्योंकि यह ब्लूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर प्रमुख डिटेल के साथ स्पॉट किया गया है। आइए, आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Vivo Y58 5G ब्लूटूथ एसआईजी लिस्टिंग

  • आप नीचे दिए गए लिस्टिंग के फोटो में देख सकते हैं कि डिवाइस V2355 मॉडल नंबर के साथ सामने आया है।
  • मोबाइल के मॉडल नंबर के साथ-साथ नाम Vivo Y58 5G भी साफ देखा जा सकता है।
  • लिस्टिंग में यह भी पता चला है कि Vivo Y58 5G में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 तकनीक का उपयोग होगा।
  • बता दें कि सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मौजूदगी दर्ज करवाने के बाद डिवाइस को लेकर जल्द कोई आधिकारिक ऐलान हो सकता है।

vivo-y58-5g-bluetooth-sig-listing

Vivo Y56 5G के स्पेसिफिकेशंस

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नया Vivo Y58 5G मोबाइल पूर्व में पेश किए गए Vivo Y56 5G मॉडल का सक्सेसर हो सकता है, इसलिए आगे हमने इसकी डिटेल दी है।

  • डिस्प्ले: Vivo Y56 5G फोन में यूजर्स को 6.58 इंच का एफएचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 2400 x 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन मिलता है।
  • प्रोसेसर: कंपनी ने डिवाइस में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट की पेशकश की है।
  • स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए डिवाइस में 8GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो Vivo Y56 5G स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का सैमसंग JN1 प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का अन्य सेंसर लगाया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यूजर्स को 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
  • बैटरी: बैटरी की बात करें तो स्मार्टफोन में दमदार 5000mAh की बैटरी और 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
  • अन्य: अन्य फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में डुअल सिम 5G, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm हेडफोन जैक, वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे कई ऑप्शन हैं।


vivo Y56 Price
Rs. 17,500
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

OPPO A78 5G Rs. 17,837
75%
vivo Y100 Rs. 18,490
81%
vivo T2 Rs. 16,999
82%
See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here