क्या खुद का ChatGPT लाने वाला है भारत? मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया बड़ा हिंट

Join Us icon
Highlights

  • चैटबॉट ChatGPT आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड है।
  • चैटजीपीटी जैसे एआई सिस्टम ला सकती है भारत सरकार।
  • मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा जल्द ही बड़ा ऐलान किया जाएगा।

तेजी से पॉपुलर हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड चैटबॉट ChatGPT को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। वहीं, ऐसा लग रहा है कि इंडिया भी जल्द ही अपना खुद का चैट जीपीटी पेश कर सकता है। दरअसल, हाल ही में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के एक बयान के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ समय पहले एक कार्यक्रम के दौरन मंत्री अश्विनी वैष्णव से जब भारत के खुद के चैट जीपीटी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कुछ समय इंतजार कीजिए, जल्द ही बड़ा ऐलान किया जाएगा। हालांकि, साफ शब्दों में उन्होंने कुछ नहीं कहा है। लेकिन, जवाब सामने आने के बात उम्मीद लगाई जाने लगी है कि इंडिया का खुद का एआई बेस्ड चैट जीपीटी मिल सकता है।

भारत के आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव हाल ही में ताज पैलेस होटल में हुए एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज ऐसा समय आ गया है जब दुनियाभर के सभी बड़े टेक डेवलपर्स चाहते हैं कि कोई भारतीय स्टार्टअप उनके साथ पार्टनरशिप में काम करे।

वहीं, दुनिया में आई आर्थिक मंदी और सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने के मुद्दे पर अश्विनी वैष्णव का कहना था कि इस संकट के दौर में भी हमने भारतीय स्टार्टअप्स को बचा कर रखा हुआ है।

जल्द होगा बड़ा ऐलान

चैट जीपीटी जैसे एआई सिस्टम के बारे में जब अश्विनी वैष्णव से सवाल किया गया तो उनका जवाब था, ‘कुछ हफ्तों का इंतजार कीजिए. एक बड़ा ऐलान किया जाएगा.’ उन्होंने यह भी कहा कि आज भारत तकनीकी के मामले में एक समृद्ध देश के तौर पर पहचान बनाए हुए है।

5जी के बाद 6जी पर हो रहा काम

अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘अब हम 6G टेलिकॉम सेवाओं पर काम कर रहे हैं। जल्द ही हम 6G टेक्नोलॉजी के जरिए लीडरशिप रोल में नजर आएंगे।’ उन्होंने कहा कि भारत ने 6G टेलिकॉम टेक्नोलॉजी के 127 पेटेंग करा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here