Lava Agni 2 5G फोन जल्द होगा इंडिया में लॉन्च, क्या दे पाएगा चाइनिज ब्रांड्स को टक्कर ?

Join Us icon
19999 Lava Agni 2 5G price in india leaked know specifications
LAVA Agni 5G
Highlights

  • Lava Agni 2 5G मई में इंडिया में लॉन्च हो सकता है।
  • यह एक मिड बजट 5जी फोन होगा।
  • इस लावा मोबाइल की कीमत 15 से 18 हजार के बीच हो सकती है।

इंडियन मोबाइल कंपनी लावा को लेकर हाल ही में खबर सामने आई थी कि यह ब्रांड अपनी ‘अग्नि’ सीरीज़ के नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है जो Lava Agni 2 5G नाम के साथ लॉन्च होगा। वहीं अब कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी सुनिल रैना ने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिये इस नए मोबाइल फोन को टीज़ कर दिया है।

उपर मौजूद ट्वीट में आप देख सकते हैं कि लावा इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रेजिडेंट और बिजनेस हेड सुनिल रैना ने 2 ‘फायर’ ईमोजी का यूज़ करते हुए ‘सून’ लिखा है। रैना ने साफ शब्दों में तो कुछ नहीं बोला है कि लेकिन इस ट्वीट में मौजूद आग वाला ईमोजी कंपनी की अग्नि सीरीज़ को दर्शाता है तथा दो ईमोजी Lava Agni 2 5G फोन की ओर ईशारा कर रहे हैं।

लावा अग्नि 2 5जी इंडिया में कब लॉन्च होगा

Lava Agni 2 5G फोन को लेकर कंपनी ने अभी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन इस ट्वीट के सामने आने के बाद माना जा सकता है कि कंपनी कुछ ही दिनों में अपने नए स्मार्टफोन को टीज़ करना शुरू कर देगी तथा फोन के नाम के साथ ही इसकी फोटोज़ भी इंटरनेट पर शेयर कर सकती है। उम्मीद है कि लावा ​अग्नि 2 5जी मई में इंडिया में लॉन्च हो सकता है।

indian mobile company lava to launch Agni 2 5G phone soon will compete with chinese brands
LAVA Agni 5G

लावा अग्नि 2 5जी का प्राइस कितना होगा

Lava Agni 2 5G एक मिड बजट 5जी फोन होगा। पुख्ता तो नहीं है लेकिन उम्मीद कर सकते हैं कि यह मोबाइल फोन भारतीय बाजार में तकरीबन 18 हजार की कीमत लॉन्च किया जा सकता है। इस वेरिएंट में 8जीबी रैम दी जा सकती है। वहीं अगर कंपनी इससे भी छोटा वेरिएंट अगर 6जीबी रैम पर लेकर आती है तो उसकी शुरूआती कीमत 15 हजार की रेंज में रखे जाने की उम्मीद है। यह भी पढ़ें: जल्द आ सकता है Tata वाला iPhone! होने वाली है 5,000 करोड़ की बड़ी डील

लावा अग्नि 2 5जी की स्पेसिफिकेशन्स

  • 8GB RAM
  • MediaTek Dimensity 1080
  • 44W 5,000mAh battery
  • अभी तक सामने आए लीक्स, सर्टिफिकेशन्स व रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के बिनाह पर कहा जा सकता है कि यह Lava Agni 2 5G फोन मीडियाटेक के डिमेनसिटी 1080 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन के 6जीबी रैम व 8जीबी रैम मार्केट में एंट्री ले सकते हैं जो वचुर्अल रैम टेक्नोलॉजी से लैस होंगे। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है।

    indian mobile company lava to launch Agni 2 5G phone soon will compete with chinese brands
    LAVA Agni 5G
  • 6.5″ HD+ 90Hz display
  • 50MP Rear camera
  • 16MP Selfie Sensor
  • Lava Agni 2 5G फोन में 6.5 इंच की एचडी+ डिस्प्ले देखने को मिल सकती है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। वहीं फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेंसर दिया जा सकता है जो ओआईएस फीचर से लैस होगा। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह लावा मोबाइल 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है।

    चीनी कंपनियों को लावा की चुनौती

    आप लोगों को बता दें कि #ProudlyIndian लावा का टाईटल टैग है। यह खुद को एक भारतीय कंपनी के रूप में प्रोमोट कर रही है तो सीधे तौर पर विदेशी कंपनियों और खासतौर पर चाइनिज ब्रांड्स को टक्कर देने की कोशिश में है। नए Lava Agni 2 5G फोन के साथ ही कंपनी की टारगेट यही रहेगा कि इंडियन मोबाइल यूजर चीनी मोबाइल फोंस को छोड़ते हुए स्वदेशी लावा मोबाइल्स को अपनाएं।

    under 12000 rs chinese mobile phone ban in india smartphone below $150

    OnePlus Nord CE 3 Lite 5G, Vivo T2x 5G, iQOO Z7 5G, Realme 10 Pro और Xiaomi Redmi Note 12 कुछ ऐसे 5जी फोन हैं जो 20 हजार के कम के बजट में मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध है। अगर लावा ​अग्नि 2 5जी 18 हजार की रेंज में इंडिया में लॉन्च होता है तो उसके लिए ये सभी स्मार्टफोन तगड़े प्रतिद्वंदी साबित होंगे।

    Lava Agni 2 5G Video

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here