[Exclusive] 108MP कैमरा, Dimensity 8200 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा Infinix GT 20 Pro 5G

Join Us icon
infinix gt 20 pro 5g to launch with 108 map camera and Dimensity 8200 Ultimate processor design and full details leaked exclusive

Infinix ने पिछले साल भारतीय बाजार में अपना गेमिंग फोन Infinix GT 10 Pro को पेश किया था। वहीं अब कंपनी इसके नए वैरियंट की तैयारी कर रही है। खबर है कि जल्द ही Infinix GT 20 Pro 5G को पेश किया जा सकता है। 91मोबाइल्स को इस बारे में एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है। हमें यह जानकारी भारत के प्रमुख टिप्सटर सुधांशु अंभोरे ने दी है। उन्होंने फोन की रेंडर इमेज से लेकर स्पेसिफिकेशंस तक के बारे में एक्सक्लूसिव डिटेल शेयर किए हैं।

Infinix GT 20 Pro 5G डिजाइन एक्सक्लूसिव

डिजाइन की बात करें, तो कंपनी इस फोन को तीन कलर में पेश कर सकती है। हमारे पास जो लीक आया है उसके अनुसार, कंपनी इसे ब्लू, सिल्वर और ऑरेंज कलर में पेश कर सकती है। इस बार भी आपको बैक पैनल में आपको एलईडी लाइट देखने को मिलेगा।

infinix gt 20 pro 5g to launch with 108 map camera and Dimensity 8200 Ultimate processor design and full details leaked exclusive

infinix gt 20 pro 5g to launch with 108 map camera and Dimensity 8200 Ultimate processor design and full details leaked exclusive

डिजाइन पर गौर करें, तो पुराने मॉडल Infinix GT 20 Pro 5G अपने पुराने मॉडल Infinix GT 10 Pro 5G से ज्यादा अलग तो नहीं है, लेकिन हर जगह छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं, जैसे कि कैमरा ब्रैकेट को देखेंगे तो पाएंगे कि कैमरा प्लेसमेंट में थोड़ा अंतर है। पहले जहां दो कैमरा रिंग बड़े और एक छोटा रिंग दिया गया था। वहीं इस बार सभी रिंग बराबर हो गए हैं। इसके साथ ही एलईडी फ्लैश दाहिनी तरफ कोने से थोड़ा आउट था, लेकिन इस बार चारों रिंग कोने से बराबर प्लेस्ड हैं।

कैमरा ब्रैकेट के नीचे भी एक रिंग जैसा सर्किल दिया गया था, जिस पर ऑरेंज रंग का आउटलाइन होता था, वहां भी थोड़े अंतर हैं। रिंग थोड़ा नीचे आ गया है और आउटलाइन को हटा दिया गया है। ऐसे ही थोड़े-थोड़े बदलाव बैक पैनल में हर जगह है। हालांकि अभी बिल्ड क्वालिटी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।

Infinix GT 20 Pro 5G स्पेसिफिकेशन एक्सक्लूसिव

डिजाइन के बाद स्पेसिफिकेशन की ओर देखें तो जो लीक्स आए हैं उनके अनुसार कह सकते हैं कि काफी अच्छे हैं।

डिस्प्ले: प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी इसे 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश कर सकती है। वहीं फोन में आपको 1080 x 2436 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 144Hz की स्क्रीन रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा। खास बात कही जा सकती है कि इस बार कंपनी डेडिकेटेड गेमिंग डिस्प्ले चिप इंटीग्रेट करने वाली है।

प्रोसेसर: Infinix GT 20 Pro 5G को कंपनी मीडियाटेक Dimensity 8200 Ultimate प्रोसेसर के साथ पेश कर सकती है। 4 नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर तैयार इस चिपसेट में आपको 3.1GHz क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा।

रैम-स्टोरेज: इस फोन को कंपनी 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज में पेश कर सकती है। वहीं इसमें 12GB तक का वर्चुअल रैम सपोर्ट भी आपको मिल सकता है।

कैमरा: रही बात कैमरे की तो यह फोन ट्रिपल कैमरा से लैस हो सकता है जो कि तस्वीर में स्पष्ट दिखाई दे रहा है। हमें मेन कैमरे की जानकारी है और यह 108MP का OIS कैमरा हो सकता है। इसके साथ ही 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जर हो सकता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम: Infinix GT 20 Pro 5G को कंपनी अपनी प्रोप्राइटरी XOS 14 पर पेश कर सकती है जो एंड्रॉयड 14 पर आधारित होगा। इसके साथ ही दो साल का ओएस अपडेट और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिल सकता है।

अन्य फीचर्स: इन सबके साथ फोन में आपको JBL साउंड इंटीग्रेशन के साथ डुअल स्पीकर और इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिल सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here