9,000 रुपये की रेंज में Infinix Hot 40i ने मारी इस देश में एंट्री, स्पेसिफिकेशंस मिल रहे धमाल

Join Us icon
Infinix Hot 40i launched in just range of 9000rs Specifications Saudi Arabia
Highlights

  • Infinix Hot 40i सऊदी अरब में पेश हुआ है।
  • इस फोन में 8जीबी रैम की पावर मिल रही है।
  • यह 5000mAh बैटरी से लैस रखा गया है।

इंफिनिक्स की बजट स्मार्टफोन सीरीज Hot 40 का ग्लोबल लॉन्च 9 दिसंबर तय हुआ है। वहीं, इससे पहले ही इसमें आने वाला Infinix Hot 40i सऊदी अरब में लॉन्च कर दिया गया है। इस मॉडल में यूजर्स को हीलियो G88 प्रोसेसर, 50 मेगापिक्‍सल कैमरा, 8जीबी रैम, 5000mAh बैटरी जैसे कई दमदार फीचर्स मिलेंगे। फोन की कीमत भी मात्र 9,000 रुपये की रेंज रखी गई है। आइए, आगे डिवाइस की पूरी डिटेल विस्तार से जानते हैं।

Infinix Hot 40i के स्पेसिफिकेशंस

  • 6.56 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले
  • हेलिओ जी88 चिपसेट
  • 8GB रैम +256 जीबी स्टोरेज
  • 50MP डुअल रियर कैमरा
  • 32MP फ्रंट कैमरा
  • 5000mAh बैटरी
  • एंड्रॉयड 13

डिस्प्ले: Infinix Hot 40i मोबाइल में यूजर्स को 6.56 इंच का एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले मिल रहा है, इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और पंच होल डिजाइन की पेशकश की गई है।

प्रोसेसर: फोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक हेलिओ जी88 चिपसेट लगाया गया है, जो एंट्री लेवल सेगमेंट में बढ़िया प्रदर्शन करता है।

स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए डिवाइस 8GB तक रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।

कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और एक सेकेंडरी कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

बैटरी: बैटरी की बात करें तो स्मार्टफोन लंबी चलने वाली 5000mAh बैटरी और 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।

अन्य: अन्य फीचर्स की बात करें तो सऊदी अरब में लाए गए Infinix Hot 40i में एनएफसी सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं।

ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Infinix Hot 40i एंड्रॉयड 13 पर आधारित रखा गया है।

Infinix Hot 40i की कीमत

  • कंपनी ने Infinix Hot 40i स्मार्टफोन को सऊदी अरब में दो स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में उतारा है।
  • फोन का 4GB रैम + 128GB मॉडल SAR 375 यानी कि करीब 8,300 रुपये का है।
  • मोबाइल के 8GB रैम +256जीबी मॉडल की कीमत SAR 465 यानी कि करीब 10,300 रुपये रखी गई है।
  • फोन के लिए यूजर्स को पाम ब्‍लू, होराइजन गोल्‍ड और स्‍टारलिट ब्‍लैक जैसे तीन कलर ऑप्शन मिल जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here