Infinix NOTE 40 5G जल्द हो सकता है लॉन्च, इन सर्टिफिकेशन पर डिटेल आई सामने

Join Us icon
infinix-note-40-5g-google-play-console-geekbench--fcc-bis-certification
Highlights

  • Infinix NOTE 40 5G भारत और ग्लोबल बाजार में एंट्री ले सकता है।
  • यह इंफिनिक्स डिवाइस X6852 मॉडल नंबर के साथ स्पॉट हुआ है।
  • इसमें MediaTek Dimensity 7020 चिपसेट मिल सकता है।

इंफिनिक्स ने इसी महीने अपनी नोट 40 प्रो सीरीज को भारतीय बाजार में पेश किया है। वहीं, अब इसका सामान्य वैरियंट Infinix NOTE 40 5G भारत सहित ग्लोबल बाजार में एंट्री ले सकता है। दरअसल डिवाइस गूगल प्ले कंसोल, गीकबेंच, एफसीसी और भारत की बीआईएस सहित वाई-फाई एलाइंस सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर सामने आया है। जिससे जल्द लॉन्च की संभावना बढ़ गई है। आइए, आगे लिस्टिंग को विस्तार से जानते हैं।

Infinix NOTE 40 5G लिस्टिंग डिटेल्स

  • गूगल प्ले कंसोल, गीकबेंच, एफसीसी और भारत की बीआईएस सहित वाई-फाई एलाइंस सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर नया इंफिनिक्स डिवाइस X6852 मॉडल नंबर के साथ स्पॉट हुआ है।
  • गूगल प्ले कंसोल सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर इंफिनिक्स नोट 40 5जी मीडियाटेक चिपसेट द्वारा MT6855V/AZA कोडनेम और इमेजिनेशन टेक BXM 8-256 GPU वाला बताया गया है।
  • ऊपर बताए गए कोडनेम के अनुसार फोन MediaTek Dimensity 7020 चिपसेट से लैस हो सकता है।
  • स्टोरेज के मामले में डिवाइस को 8GB तक रैम के साथ आने की डिटेल देखी जा सकती है।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो डिवाइस एंड्रॉइड 14 पर आधारित होगा।
  • सामने आया है कि नए नोट 40 5जी के डिस्प्ले में 2436 x 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 480 पीपीआई पिक्सेल डेंसिटी मिलेगी।
  • वाई-फाई एलायंस सर्टिफिकेशन पर 2.4GHz और 5GHz डुअल-बैंड वाई-फाई के लिए सपोर्ट का पता चला है।

Infinix NOTE 40 5G गीकबेंच और एफसीसी लिस्टिंग

  • गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि Infinix NOTE 40 5G को सिंगल-कोर टेस्ट में 802 अंक और मल्टी-कोर टेस्ट में 2032 अंक मिले हैं।
  • लिस्टिंग की डिटेल में यह भी सामने आया है कि फोन MediaTek Dimensity 7020 चिपसेट से लैस रखा जा सकता है।
  • इस प्लेटफार्म पर भी फोन को 8GB तक रैम मेमोरी वाला बताया गया है।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में भी यहां फोन एंड्राइड 14 पर बेस्ड है।
  • FCC लिस्टिंग के अनुसार नए डिवाइस को BL-490X मॉडल नंबर और 5,000mAh टिपिकल वैल्यू के साथ 4,900mAh रेटेड बैटरी से लैस बताया गया है।

Infinix NOTE 40 5G डिजाइन

  • FCC सर्टिफिकेशन साइट पर Infinix NOTE 40 5G फोन का रेंडर भी सामने आया है जिसे आप स्लाइड एल्बम में देख सकते हैं।
  • रेंडर इमेज देखकर लग रहा है कि Infinix Note 40 5G में पूर्व मॉडल जैसा ही डिजाइन होगा।
  • फोन में बैक पैनल पर बड़ा मॉड्यूल देखने को मिला है जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप और LED फ्लैश हो सकता है।
  • मोबाइल के राइट साइड पर वॉल्यूम और पावर बटन भी देखने को मिले हैं।


Infinix Note 40 Pro 5G Price
Rs. 21,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here