Infinix Note 40 Pro+ 5G फोन का रिटेल बॉक्स आया सामने, लॉन्च से पहले ही लीक हुई ये डिटेल्स

Join Us icon

बीते दिनों खबर आई थी कि इनफिनिक्स कंपनी अपनी ‘नोट 40’ सीरीज पर काम शुरू कर चुकी है और जल्द ही नए मोबाइल मार्केट में उतार सकती है। ब्रांड की ओर से हालांकि अपकमिंग इनफिनिक्स नोट 40 स्मार्टफोन्स को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन नए लीक में Infinix Note 40 Pro+ 5G retail box सामने आ गया है जिससे फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी प्राप्त हुई है।

इनफिनिक्स नोट 40 प्रो+ 5जी फोन के रिटेल बॉक्स की फोटो :

Infinix Note 40 Pro+ डिटेल्स

  • सामने आए रिटेल बॉक्स से पता चला है कि इनफिनिक्स नोट 40 प्रो+ 5जी फोन में कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिलेगी।
  • कंपनी अपने फोन को All Round Fast Charge 2.0 फीचर के साथ लाएगी जो वायर्ड व वायरलेस दोनों तरह की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा।
  • इनफिनिक्स नोट 40 प्रो+ 5जी फोन में 100W wired charging तकनीक देखने को मिल सकती है।
  • इसके साथ ही स्मार्टफोन को Wireless MagCharge टेक्नोलॉजी से भी लैस किया जाएगा जो 40W या 30W हो सकती है।
  • Infinix Note 40 Pro+ 5G NFC सपोर्ट करेगा, इस बात का खुलासा भी फोन बॉक्स से हो गया है।

इनफिनिक्स नोट 40 सीरीज स्मार्टफोन

  • Infinix Note 40
  • Infinix Note 40 Pro
  • Infinix Note 40 Pro 5G
  • Infinix Note 40 Pro+ 5G

कंपनी की ओर से ऑफिशियल इंफॉर्मेशन तो नहीं आई है लेकिन लीक रिपोर्ट्स के अनुसार अपकमिंग ‘नोट 40’ सीरीज़ में चार स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं। उपर दिए गए मॉडल आने वाले महीनों में मार्केट में एंट्री ले सकते हैं। इनमें से इनफिनिक्स नोट 40 जहां सीरीज़ का बेस मॉडल होगा वहीं नोट 40 प्रो प्लस 5जी फोन को फ्लैगशिप सेग्मेंट में लाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here