8GB रैम और 50MP कैमरे वाला धांसू फोन जल्द होगा लॉन्च, कीमत होगी 8,000 रुपये से भी कम

Join Us icon
Infinix smart 8

भारतीय टेक मार्केट में अपने बजट कैटेगरी वाले फोन्स के दम पर पहचान बनाने वाली कंपनी इनफिनिक्स जल्द ही स्मार्ट 8 स्मार्टफोन का एक नया वर्जन लॉन्च करने वाली है। इंडस्ट्री सोर्स से मिली जानकारी के अनुसार नए वेरिएंट 8GB रैम व 128GB स्टोरेज के साथ आएगा। इससे पहले कंपनी हैंडसेट के 4GB RAM + 64GB storage मॉडल को पेश कर चुकी है, जिसकी कीमत 7,499 रुपये है।

8,000 रुपये से कम होगी कीमत

Infinix Smart 8 के नए मॉडल को लेकर बताया जा रहा है कि इसकी कीमत 8,000 रुपये से कम होगी। वहीं, इस सस्ते मोबाइल की खासियत यह भी है कि इसमें आईफोन जैसा मैजिक रिंग फीचर, 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा होगा। डिजाइन और बाकि स्पेसिफिकेशन्स में फोन में कोई बदलाव नहीं किए जाएंगे। वहीं, अभी इसके लॉन्च को लेकर स्पष्टता नहीं है। लेकिन, माना जा रहा है कि फोन जल्द ही मार्केट में आएगा।

Infinix Smart 8 स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.6” 90Hz Display
  • MediaTek Helio G36
  • 3GB Virtual RAM
  • 50MP rear camera
  • 8MP front camera
  • 5,000mAh battery
  1. स्क्रीन : इनफिनिक्स स्मार्ट 8 में 1612 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट और 500निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
  2. प्रोसेसिंग : यह इनफिनिक्स फोन एंड्रॉयड 13 आधारित एक्सओएस 13 पर लॉन्च हुआ है 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करने वाले 12एनएम मीडियाटेक हीलियो जी36 आक्टाकोर प्रोसेसर को सपोर्ट करता है।
  3. कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर क्वॉड एलईडी रिंग फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है जो एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
  4. बैटरी : पावर बैकअप के लिए Infinix Smart 8 स्मार्टफोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।

बता दें इंफिनिक्स लगातार अपनी स्मार्ट 8 सीरीज का विस्तार कर रही है। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही स्मार्ट 8 प्रो को ग्लोबल टेक मंच पर पेश किया था। वहीं, हाल ही में कंपनी ने Infinix Smart 8 Plus स्मार्टफोन को उतारा डिवाइस में यूजर्स को 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 6000mAh बड़ी बैटरी, 4GB एक्सटेंडेड रैम के साथ 8GB तक रैम सपोर्ट, 50 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here