Rs 9,799 की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुए Infinix Android TV, साइज 43 इंच तक

Join Us icon
Infinix X3IN 32 And 43-Inch Android TVs Launched In India starting price rs 9,799
Highlights

  • इनफ‍िनिक्‍स ने X3IN सीरीज में दो नए टीवी लॉन्‍च किए हैं।
  • सीरीज के अंदर 32 और 43 इंच स्‍क्रीन साइज वाले एंडरॉयड टीवी लाए गए हैं।
  • टीवी में 20 वॉट स्‍पीकर और 250 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

स्‍मार्टफोन के साथ ही स्मार्ट टीवी मार्केट में एंट्री कर चुकी कंपनी इनफ‍िनिक्‍स ने अपने दो नए टीवी को लॉन्च किया है। ब्रांड ने X3IN सीरीज के तहत इंडियन मार्केट में 32 और 43 इंच स्‍क्रीन साइज वाले एंडरॉयड टीवी को पेश किया है। कम कीमत में आए इन टीवी में मीडियाटेक के क्‍वाड कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज दी गई है। आइए आगे आपको इनकी कीमत, सेल और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

Infinix 32X3IN और 43X3IN की भारत में कीमत व उपलब्‍धता

इनफ‍िनिक्‍स 32X3IN और 43X3IN की कीमत क्रमश: 9,799 रुपये और 16,999 रुपये है। वहीं, कंपनी के अनुसार 18 मई से इन टेलिविजन को फ्लिपकार्ट से खरीदे जा सकेंगे।

Infinix 32X3IN और 43X3IN की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

  • इनफ‍िनिक्‍स 32X3IN में 32 इंच का डिसप्ले है, जबकि 43X3IN का स्‍क्रीन साइज 43 इंच है। इसके अलावा 32 इंच टीवी में एचडी रिजोलूशन और 43 इंच टीवी फुलएचडी रिजोल्यूशन मिलता है।
  • दोनों ही टीवी में 20 वॉट स्‍पीकर से लैस ये टीवी 250 निट्स की पीक ब्राइटनेस, MEMC, HLG और HDR का सपोर्ट दिया गया है।
  • इन नए टीवी में मीडियाटेक का क्‍वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, इनमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज कहै। यह टीवी एंडरॉयड 11 ओएस पर कार्य करते हैं।
  • इसके अलावा इनमें गूगल असिस्‍टेंट, क्रोमकास्‍ट और प्‍लेस्‍टोर जैसी खूबियों से लैस हैं।
  • टीवी के साथ कॉम्‍पैक्‍ट रिमोट भी दिया गया है। रिमोट में गूगल अस‍िस्‍टेंट, प्राइम वीडियो, यूट्यूब और नेटफ्लिक्‍स के लिए हॉट-की दी गई हैं।

आपको याद दिला दें कि इस साल कंपनी ने मार्च में 24-इंच का सस्‍ता टीवी लॉन्‍च किया था। Infinix 24Y1 नाम से लॉन्च हुए उस टीवी की कीमत 6,799 रुपये भी रखी गई थी। इसमें 16W ऑडियो आउटपुट के साथ बॉक्स स्पीकर हैं। साथ ही दो 16W बॉक्स स्पीकर और ऑडियो को डॉल्बी द्वारा ट्यून किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here