IPL 2024 ticket book कैसे करें, जानें प्राइस और मैच डिटेल्स

Join Us icon
IPL 2024 tickets booking

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें संस्करण का आगाज हो चुका है। बीसीसीआाई सभी मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है। चेन्नई के एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम में 24 और 26 मई को क्वालीफायर 2 और फाइनल मैच खेला जाएगा, जबकि क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर मैच 21 और 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। IPL 2024 के लिए टिकट बुकिंग करना चाहते हैं, तो प्रक्रिया आसान है। IPL 2024 match के लिए ऑनलाइन टिकट की बुकिंग (online tickets booking) करना चाहते हैं, तो ऑफिशियल वेबसाइट के साथ bookmyshow या paytm insider की मदद ले सकते हैं। जानें टिकट बुक कराने का तरीका और टिकट की कीमत?

IPL 2024 टिकट की बुकिंग शुरू

आईपीएल 2024 के सभी मैचों का शेड्यूल जारी हो गया है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 मैचों के लिए पेटीएम इनसाइडर ( paytm insider) पर चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के घरेलू मैचों टिकट ऑनलाइन बुकिंग के लिए उपलब्ध है। वहीं बुकमायशो (bookmyshow) पर मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स (आरआर), कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के घरेलू मैचों के लिए टिकट खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने केवल अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर टिकट बेचने का फैसला किया है।

TATA IPL 2024 ऑनलाइन टिकट कैसे खरीदें?

टाटा आईपीएल 2024 का टिकट आप आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, paytm insider और bookmyshow से खरीद सकते हैं। अपनी पसंदीदा टीम का टिकट खरीदने से पहले आपको यह भी जानना होगा कि किस टीम ने किस प्लेटफॉर्म से साथ साझेदारी की है। आइए आपको बताते हैं आईपीएट 2024 ऑनलाइन टिकट खरीदने से बारे में डिटेल सेः

Paytm insider : GT, PBKS, DC, CSK और SRH का टिकट खरीद सकते हैं।
BookMyShow : MI, RR, KKR और LSG का टिकट खरीद सकते हैं।
royalchallengers.com: RCB का टिकट यहां उपलब्ध है।

IPL 2024 tickets booking

स्टेप-1: अब आपको जिस आईपीएल टीम का टिकट खरीदना है, उसके हिसाब से टीम की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या बुकमायशो या पेटीएम इनसाइडर जैसी प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं।
स्टेप-2: फिर जो मैच देखना चाह रहे हैं, उसका शेड्यूल ब्राउज करें। अपनी पसंद की टीम की तारीख, स्थान को नोट कर लें।
स्टेप-3: अब आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उस मैच का चयन करना होगा। फिर जिस कैटेगरी का टिकट खरीदना चाह रहे हैं, उसकी उपलब्धता को चेक कर लें। ध्यान रखें कि टिकट की उपलब्धता मांग और स्टेडियम की क्षमता के आधार पर भिन्न हो सकती है।
स्टेप-4: कुछ टिकटिंग प्लेटफॉर्म पर आपको बुकिंग प्रक्रिया को आगे बढ़ाने से पहले एक अकाउंट क्रिएट करना होगा। अगर आपके पास पहले से अकाउंट है, तो लॉग इन करना होगा। इसके बाद आपको आवश्यक जानकारी दर्ज करना होगा।
स्टेप-5: अपने बजट और बैठने की प्राथमिकताओं के आधार पर अपनी पसंदीदा बैठने की कैटेगरी को सलेक्ट कर लें। विकल्प आम तौर पर सामान्य टिकट से लेकर वीआईपी पैकेज तक होते हैं, जो विभिन्न सुविधाएं के साथ आते हैं।
स्टेप-6: अपने चयनित मैच और बैठने की श्रेणी के लिए टिकट की कीमतों पर ध्यान दें। बुकिंग के साथ आगे बढ़ने से पहले सुनिश्चित करें कि कीमतें आपके बजट के अनुरूप हों।
स्टेप-7:एक बार जब आप अपनी बैठने की जगह की पसंद को अंतिम रूप दे लें और कीमतों की समीक्षा कर लें, तो अपनी कार्ट में जितनी संख्या में टिकट चाहिए उसे जोड़ सकते हैं। इसके बाद एक बार फिर मैच की तारीख, स्थान और बैठने की जगह सहित टिकट डिटेल की दोबारा जांच कर लें।
स्टेप-8: अपने कार्ट में टिकट जोड़ने के बाद अपनी खरीदारी पूरी करने के लिए चेकआउट पेज जाएं। भुगतान करने से पहले टिकट की कुल लागत, अतिरिक्त शुल्क सहित अपने ऑर्डर को रिव्यू कर लें।
स्टेप-9: फिर अपने पसंदीदा पेमेंट मेथड को चुनें और अपनी टिकट खरीद को अंतिम रूप देने के लिए आवश्यक पेमेंट डिटेल दर्ज करें। भुगतान प्रक्रिया को सुरक्षित रूप से पूरा करने के लिए निर्देशों का पालन करें।
स्टेप-10 : सफलतापूर्वक पेमेंट होने के बाद एक कंफर्मेशन ईमेल या SMS प्राप्त होगा जिसमें टिकट डिटेल और बुकिंग रेफरेंस नंबर होगी। मैच के दिन स्टेडियम में एंट्री के लिए इस जानकारी को संभाल कर रखें।

IPL 2024 ticket की कीमत

आईपीएल 2024 के लिए टिकट बुक कराना चाहते हैं, तो टीम और स्टेडियम के हिसाब से टिकट की कीमत अलग है।

  • IPL ticket की शुरुआती कीमत : 450 रुपये से 850 रुपये
  • मिड रेंज टिकट : 900 रुपये से 3,000 रुपये
  • प्रीमियम टिकट : 4,000 रुपये से 18,000 रुपये
  • VIP टिकट : 19,000 रुपये या फिर इससे ज्यादा

IPL 2024 टीम और आधिकारिक वेबसाइट 

आईपीएल 2024 टीम आधिकारिक वेबसाइट
Mumbai Indians https://www.mumbaiindians.com/
Kolkata Knights https://www.kkr.in/
Chennai Super Kings (CSK) https://www.chennaisuperkings.com/
Punjab Kings https://www.punjabkingsipl.in/
Delhi Capitals https://www.delhicapitals.in/
Rajasthan Royals https://www.rajasthanroyals.com/
Sunrisers Hyderabad https://www.sunrisershyderabad.in/
Lucknow Super Giants https://www.lucknowsupergiants.in/
Royal Challengers Bangalore https://www.royalchallengers.com/
Gujarat Titans https://www.gujarattitansipl.com/

आईपीएल 2024 के मैच कहां खेले जाएंगे

आईपीएल 2024 के मैच देश के इन 11 प्रमुख स्टेडियम में खेले जाएंगे…

शहर  स्टेडियम
विशाखापत्तनम एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम
मुंबई वानखेड़े स्टेडियम
हैदराबाद राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
चेन्नई एम.ए.चिदंबरम चेपॉक स्टेडियम
कोलकाता ईडन गार्डंस स्टेडियम
अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम
धर्मशाला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम
लखनऊ भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम
गुवाहाटी बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम
बेंगलुरु एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम
मोहाली पंजाब क्रिकेट असोसिएशन का बिंद्रा स्टेडियम

IPL 2024 मैच की तारीख, वेन्यू और टाइम

टाटा आईपीएल का 17वां सीजन 22 मार्च, 2024 से शुरू हो चुका है। बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 के सभी मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है, जो इस तरह हैः

तारीख मैच टाइम (IST) वेन्यू
22 मार्च, 2024 सीएसके बनाम आरसीबी 8:00 PM चेन्नई
23 मार्च, 2024 पीबीकेएस बनाम डीसी 3:30 PM मोहाली
23 मार्च, 2024 केकेआर बनाम एसआरएच 7:30 PM कोलकाता
24 मार्च, 2024 आरआर बनाम एलएसजी 3:30 PM जयपुर
24 मार्च, 2024 जीटी बनाम एमआई 7:30 PM अहमदाबाद
25 मार्च, 2024 आरसीबी बनाम पीबीकेएस 7:30 PM बेंगलुरु
26 मार्च, 2024 सीएसके बनाम जीटी 7:30 PM चेन्नई
27 मार्च, 2024 एसआरएच बनाम एमआई 7:30 PM हैदराबाद
28 मार्च, 2024 आरआर बनाम डीसी 7:30 PM जयपुर
29 मार्च, 2024 आरसीबी बनाम केकेआर 7:30 PM बेंगलुरु
30 मार्च, 2024 एलएसजी बनाम पीबीकेएस 7:30 PM लखनऊ
31 मार्च, 2024 जीटी बनाम एसआरएच 3:30 PM अहमदाबाद
31 मार्च, 2024 डीसी बनाम सीएसके 7:30 PM  विजाग
1 अप्रैल,2024  एमआई बनाम आरआर 7:30 PM मुंबई
2 अप्रैल, 2024 आरसीबी बनाम एलएसजी 7:30 PM बेंगलुरु
3 अप्रैल, 2024 डीसी बनाम केकेआर 7:30 PM विजाग
4 अप्रैल,2024 जीटी बनाम पीबीकेएस 7:30 PM अहमदाबाद
5 अप्रैल, 2024 एसआरएच बनाम सीएसके 7:30 PM हैदराबाद
6 अप्रैल, 2024 आरआर बनाम आरसीबी 7:30 PM जयपुर
7 अप्रैल, 2024 एमआई बनाम डीसी 3:30 PM मुंबई
7 अप्रैल, 2024 एलएसजी बनाम जीटी 7:30 PM लखनऊ
8 अप्रैल, 2024 सीएसके बनाम केकेआर 7:30 PM चेन्नई
9 अप्रैल, 2024 पीबीकेएस बनाम एसआरएच 7:30 PM मोहाली
10 अप्रैल, 2024 आरआर बनाम जीटी 7:30 PM जयपुर
11 अप्रैल, 2024 एमआई बनाम आरसीबी 7:30 PM मुंबई
12 अप्रैल, 2024 एलएसजी बनाम डीसी 7:30 PM लखनऊ
13 अप्रैल, 2024 पीबीकेएस बनाम आरआर 7:30 PM मोहाली
14 अप्रैल, 2024 केकेआर बनाम एलएसजी 3.30PM कोलकाता
14 अप्रैल, 2024 एमआई बनाम सीएसके 7:30 PM मुंबई
15 अप्रैल, 2024 आरसीबी बनाम एसआरएच 7:30 PM बेंगलुरु
16 अप्रैल, 2024 जीटी बनाम डीसी 7:30 PM अहमदाबाद
17 अप्रैल, 2024 केकेआर बनाम आरआर 7:30 PM कोलकाता
18 अप्रैल, 2024 पीबीकेएस बनाम एमआई 7:30 PM मोहाली
19 अप्रैल, 2024 एलएसजी बनाम सीएसके 7:30 PM लखनऊ
20 अप्रैल, 2024 डीसी बनाम एसआरएच 7:30 PM दिल्ली
21 अप्रैल, 2024 केकेआर बनाम आरसीबी 3.30PM कोलकाता
21 अप्रैल, 2024 पीबीकेएस बनाम जीटी 7:30 PM मोहाली
22 अप्रैल, 2024 आरआर बनाम एमआई 7:30 PM जयपुर
23 अप्रैल, 2024 सीएसके बनाम एलएसजी 7:30 PM चेन्नई
24 अप्रैल, 2024 डीसी बनाम जीटी 7:30 PM दिल्ली
25 अप्रैल, 2024 एसआरएच बनाम आरसीबी 7:30 PM हैदराबाद
26 अप्रैल, 2024 केकेआर बनाम पीबीकेएस 7:30 PM कोलकाता
27 अप्रैल, 2024 डीसी बनाम एमआई 3.30PM दिल्ली
27 अप्रैल, 2024 एलएसजी बनाम आरआर 7:30 PM लखनऊ
28 अप्रैल, 2024 जीटी बनाम आरसीबी 3.30PM अहमदाबाद
28 अप्रैल, 2024 सीएसके बनाम एसआरएच 7:30 PM चेन्नई
29 अप्रैल, 2024 केकेआर बनाम डीसी 7:30 PM कोलताता
30 अप्रैल, 2024 एलएसजी बनाम एमआई 7:30 PM लखनऊ
1 मई, 2024 सीएसके बनाम पीबीकेएस 7:30 PM चेन्नई
2 मई, 2024 एसआरएच बनाम आरआर 7:30 PM हैदराबाद
3 मई, 2024 एमआई बनाम केकेआर 7:30 PM मुंबई
4 मई, 2024 आरसीबी बनाम जीटी 7:30 PM बेंगलुरु
5 मई, 2024 पीबीकेएस बनाम सीएसके 3.30PM धर्मशाला
5 मई, 2024 एलएसजी बनाम केकेआर 7:30 PM लखनऊ
6 मई, 2024 एमआई बनाम एसआरएच 7:30 PM मुंबई
7 मई, 2024 डीसी बनाम आरआर 7:30 PM दिल्ली
8 मई, 2024 एसआरएच बनाम एलएसजी 7:30 PM हैदराबाद
9 मई, 2024 पीबीकेएस बनाम आरसीबी 7:30 PM धर्मशाला
10 मई, 2024 जीटी बनाम सीएसके 7:30 PM अहमदाबाद
11 मई, 2024 केकेआर बनाम एमआई 7:30 PM कोलकाता
12 मई, 2024 सीएसके बनाम आरआर 3.30PM चेन्नई
12 मई, 2024 आरसीबी बनाम डीसी 7:30 PM बेंगलुरु
13 मई, 2024 जीटी बनाम केकेआर 7:30 PM अहमदाबाद
14 मई, 2024 डीसी बनाम एलएसजी 7:30 PM दिल्ली
15 मई, 2024 आरआर बनाम पीबीकेएस 7:30 PM गुवाहाटी
16 मई, 2024 एसआरएच बनाम जीटी 7:30 PM हैदराबाद
17 मई, 2024 एमआई बनाम एलएसजी 7:30 PM मुंबई
18 मई, 2024 आरसीबी बनाम सीएसके 7:30 PM बेंगलुरु
19 मई, 2024 एसआरएच बनाम पीबीकेएस 3.30PM हैदराबाद
19 मई, 2024 आरआर बनाम केकेआर 7:30 PM गुवाहाटी
21 मई, 2024 क्वालीफायर 1 7:30 PM अहमदाबाद
22 मई, 2024 एलिमिनेटर 7:30 PM अहमदाबाद
24 मई, 2024 क्वालीफायर 2 7:30 PM चेन्नई
26 मई, 2024 फाइनल 7:30 PM चेन्नई

सवाल-जवाब

टाटा आईपीएल 2024 मैचों के लिए टिकटों की कीमत क्या होगी?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैचों के टिकटों की कीमत बैठने की कैटेगरी, मैच की लोकप्रियता और स्टेडियम पर निर्भर करती है। आमतौर पर टिकट की कीमतें 499 सौ रुपये से लेकर कई हजार रुपये तक हो सकती हैं, जो आईपीएल फैंस को उनकी पसंद और बजट के आधार पर विभिन्न प्रकार के विकल्प प्रदान करती हैं।

कौन-सा शहर आईपीएल 2024 के पहले मैच की मेजबानी करेगा?

आईपीएल 2024 का पहला मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

मैं आईपीएल 2024 के मैच लाइव कैसे देख सकता हूं?

आईपीएल 2024 के मैचों को विभिन्न प्लेटफार्मों जैसे क्रिकेट मैचों का प्रसारण करने वाले टेलीविजन चैनलों, जियो सिनेमा ऐप जैसी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सेवाओं और आधिकारिक आईपीएल वेबसाइट पर लाइव देखा जा सकता है।

आईपीएल 2024 का प्रारूप क्या है?

आईपीएल 2024 एक राउंड-रॉबिन लीग प्रारूप का अनुसरण करता है जहां प्रत्येक टीम ग्रुप चरण में हर दूसरी टीम के खिलाफ दो बार खेलती है। ग्रुप चरण से शीर्ष टीमें प्लेऑफ में पहुंचती हैं, जिसमें क्वालीफायर मैच और एलिमिनेटर शामिल होते हैं, जो फाइनल मैच तक पहुंचते हैं।

क्या मैं आईपीएल 2024 मैचों के टिकट ऑनलाइन खरीद सकता हूं?

हां, आईपीएल 2024 मैचों के टिकट अधिकृत टिकटिंग प्लेटफॉर्म जैसे पेटीएम इनसाइडर और बुकमायशो के माध्यम से या फिर सीधे आधिकारिक आईपीएल वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदे जा सकते हैं। अधिक मांग के कारण पहले से टिकट बुक कर लें, तो बेहतर होगा।

आईपीएल 2024 की विजेता टीम के लिए पुरस्कार राशि क्या है?

आईपीएल 2024 की विजेता टीम की पुरस्कार राशि ₹20 करोड़ है। इसके अतिरिक्त, पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिए कई अन्य नकद पुरस्कार और पुरस्कार भी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here