भारत में ये हो सकती है iQOO 12 की कीमत, जानें क्या आपके बजट में बैठेगा फिट?

Join Us icon

iQOO 12 को अगले माह 12 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। यह फोन इंडिया से पहले चीन में लॉन्च हो चुका है। हालांकि, चीन में iQOO 12 और iQOO 12 Pro को लाया गया था। लेकिन, इंडिया में सिर्फ iQOO 12 को ही लाया जा रहा है। वहीं, इंडिया लॉन्च से पहले, फोन की कीमत सामने आ गई है। iQOO 12 की भारतीय कीमत टिपस्टर मुकुल शर्मा द्वारा लीक की गई है, जिन्होंने फोन के रिटेल बॉक्स की एक तस्वीर भी शेयर की है।

iQOO 12 की भारतीय कीमत (लीक)

हालांकि, वास्तविक कीमत सामने नहीं आई है लेकिन यह 60,000 रुपये से कम होगी क्योंकि बॉक्स में इसकी कीमत 5X,999 रुपये दिखाई गई है। टिपस्टर के मुताबिक, iQOO 12 की कीमत 56,999 रुपये होगी या इसकी कीमत 53,000 रुपये से 55,000 रुपये के बीच हो सकती है।

  • इसे 12GB + 256GB और 16GB + 512GB के दो वेरिएंट में लॉन्च करने की भी बात कही गई है, इसलिए शुरुआती कीमत 56,999 रुपये हो सकती है।
  • चीन में iQOO 12 के 12GB रैम 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत RMB 3,999 (लगभग 45,800 रुपये) से शुरू होती है।

iQOO 12 को इन-हाउस Q1 चिप के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट को लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 64MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा।

iQOO 12 एंड्रॉइड 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स चलाने वाला पहला गैर-पिक्सेल फोन भी होगा। इसके अलावा ब्रांड ने पहले से इंस्टॉल न होने वाले ब्लोटवेयर और तीन साल के एंडरॉयड अपडेट का भी आश्वासन दे चुका है। स्मार्टफोन बीएमडब्ल्यू ब्रांडिंग के साथ सफेद और काले दो कलर ऑप्शन में आएगा।

iQOO 12 की स्पेसिफिकेशन

  • डिसप्ले: iQOO 12 में 144Hz रिफ्रेश रेट, 2160Hz PWM डिमिंग और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.78-इंच 1.5K LTPO OLED डिस्प्ले है।
  • रैम और स्टोरेज: स्मार्टफोन 16GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आता है।
  • कैमरा: iQOO 12 में OIS के साथ 50MP 1/1.3-इंच का प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 3x ज़ूम और 100x डिजिटल ज़ूम के साथ 64MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा है।
  • सॉफ्टवेयर: सॉफ्टवेयर के मोर्चे पर, यह ओरिजिनओएस 4.0 कस्टम स्किन के साथ एंड्रॉइड 14 चलाता है।
  • बैटरी, चार्जिंग: iQOO 12 में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here