iQOO Z9 Turbo के स्पेसिफिकेशंस लॉन्च से पहले हुए लीक, इसी महीने हो सकती है एंट्री

Join Us icon
iqoo-z9-turbo-specifications-leaked-phone-may-launch-in-april
Highlights

  • आईक्यू जेड9 श्रृंखला चीन में अप्रैल में पेश हो सकती है।
  • इसमें कुल तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं।
  • Z9 Turbo स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट वाला हो सकता है।

आईक्यू जेड9 स्मार्टफोन भारत में पहले ही पेश चुका है। वहीं, अब इस श्रृंखला के फोंस को होम मार्केट चीन में लॉन्च मिलने वाला है। बताया जा रहा है कि इसमें कुल मिलाकर तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं। जिसमें iQOO Z9, iQOO Z9x और iQOO Z9 Turbo नाम शामिल है। फिलहाल इस लाइनअप के टर्बो फोन का लीक सामने आया है। साथ ही लॉन्च टाइमलाइन की डिटेल मिली है। आइए, आगे विस्तार से जानते हैं कि मोबाइल में क्या कुछ मिलने वाला है।

iQOO Z9 Turbo लॉन्च टाइमलाइन (लीक)

  • माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट वीबो पर टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने iQOO Z9 Turbo मॉडल के लगभग सभी स्पेसिफिकेशन को लीक कर दिया है।
  • यह भी बताया जा रहा है कि कंपनी iQOO Z9 सीरीज को इसी महीने अप्रैल में पेश कर सकती है।
  • बता दें कि अभी लॉन्च डेट सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि डिवाइस अगले कुछ दिनों में चीन में आएंगे। वहीं, भारत में इस श्रृंखला के अन्य डिवाइस लॉन्च होंगे या नहीं इसके बारे में अभी डिटेल नहीं मिली है।

iQOO Z9 Turbo के स्पेसिफिकेशंस (लीक)

  • डिस्प्ले: लीक के अनुसार iQOO Z9 Turbo में 6.78 इंच का फ्लैट OLED पैनल मिल सकता है। इस पर 1.5K रिजॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 2160Hz PWM डिमिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है।
  • प्रोसेसर: ब्रांड इस टर्बो मोबाइल में परफॉरमेंस के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट लगा सकता है। जिससे गेमिंग सहित अन्य ऑपरेशन आसानी से हो सकते हैं।
  • स्टोरेज: मेमोरी को सेव करने के मोबाइल फोन में ब्रांड 12जीबी और 16जीबी रैम तथा 512 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज प्रदान कर सकता है। यह भी उम्मीद है कि डिवाइस में LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज तकनीक दी जा सकती है।
  • बैटरी: बैटरी के मामले में लीक के अनुसार जेड9 टर्बो फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है।
  • कैमरा: iQOO Z9 Turbo में सामने की तरफ सेल्फी लेने के लिए 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। जबकि बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस हो सकता है।
  • अन्य: इस लीक से अलग अन्य रिपोर्ट की माने तो नया जेड9 टर्बो मॉडल प्लास्टिक फ्रेम, इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर वाला होने की उम्मीद है।
  • ओएस: iQOO Z9 Turbo में एंड्राइड 14 के साथ ओरिजिनओएस 4 की पेशकश की जा सकती है।


iQOO Z9 Price
Rs. 19,998
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

iQOO Z9 Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here