iQOO Z9x 5G फोन 16 मई को होगा इंडिया में लॉन्च, जानें क्या होगी प्राइस रेंज और स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon

आइकू ने अनाउंस कर दिया है कि वह भारतीय बाजार में अपना नया मोबाइल फोन पेश करने जा रही है। यह स्मार्टफोन कंपनी की ‘ज़ेड’ सीरीज में जोड़ा जाएगा जो iQOO Z9x 5G नाम के साथ लॉन्च होगा। आने वाली 16 मई को आइकू ज़ेड9एक्स 5जी को रिलीज किया जाएगा तथा इसके प्राइस व स्पेसिफिकेशन्स पर से पर्दा उठाया जाएगा। आगे हमने लॉन्च से पहले ही इस आइकू मोबाइल की डिटेल्स शेयर की है जिसे पढ़कर आप जान पांएगे कि iQOO Z9x में क्या मिल सकता है।

iQOO Z9x 5G इंडिया लॉन्च डिटेल

आइकू ज़ेड9 एक्स 5जी फोन 16 मई को इंडिया में लॉन्च होगा। कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस फोन के टीज़र जारी कर दिए गए हैं तथा ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर भी iQOO Z9x 5G का प्रोडक्ट पेज लाइव हो गया है। फिलहाल लॉन्च टाईम तो सामने नहीं आया है लेकिन 16 मई की दोपहर 12 बजे इस फोन की कीमत व सेल डिटेल्स सार्वजनिक की जा सकती है।

iQOO Z9x 5G का प्राइस

अनुमान है कि कंपनी आइकू ज़ेड9एक्स 5जी फोन के 6GB RAM वेरिएंट को 15 हजार से कम कीमत पर बाजार में लाएगी। इसका रेट 14,999 रुपये रखा जा सकता है जो ऑफर्स के बाद और भी सस्ता मिलेगा। वहीं मोबाइल के 8GB RAM वेरिएंट का प्राइस 16,499 रुपये के करीब देखने को मिल सकता है। कंपनी द्वारा शेयर की गई फोटो में यह फोन Green कलर में नजर आया है।

iQOO Z9x 5G की स्पेसिफिकेशन्स

स्क्रीन

iQOO Z9x 5G फोन 2408 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.72 इंच की FHD+ पंच-होल डिस्प्ले पर इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है। यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी हो सकती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगा। वहीं आइकू ज़ेड9एक्स 5जी फोन की स्क्रीन पर 1000nits हाई ब्राइटनेस भी देखने को मिल सकती है।

परफॉर्मेंस

आइकू ज़ेड9एक्स 5जी फोन को लेटेस्ट Android 14 पर लॉन्च किया जा सकता है जिसके साथ फनटचओएस 14 मिलने की उम्मीद है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जा सकता है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करेगा। वहीं ग्राफिक्स के ​लिए इस आइकू मोबाइल में Adreno 710 GPU दिया जा सकता है।

मैमोरी

उम्मीद कर सकते हैं कि iQOO Z9x 5G एक से अधिक रैम वेरिएंट्स में भारतीय बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें 6GB RAM तथा 8GB RAM दी जा सकती है। वहीं फोन में एक्सटेंडेड रैम तकनीक भी देखने को मिलेगी जो फिजिकल रैम में वचुर्अल रैम जोड़कर इसकी पावर को बढ़ाएगी। फोन में 128जीबी इंटरनल स्टोरेज तथा 1टीबी मैमोरी कार्ड सपोर्ट दिया जा सकता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए iQOO Z9x 5G में डुअल रियर कैमरा देखने को मिलेगा जिसमें 50 Megapixel मेन सेंसर मौजूद रहेगा। यह एफ/1.8 अपर्चर पर काम करने वाला लेंस हो सकता है। वहीं इसके साथ अपकमिंग आइकू मोबाइल में एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी दिया जा सकता है। सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए आइकू ज़ेड9एक्स 5जी फोन को एफ/2.05 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस कर भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।

बैटरी

iQOO Z9x 5G फोन में तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है। गौरतलब है कि अभी तक इंडिया में कोई भी आइकू ‘ज़ेड’ सीरीज स्मार्टफोन इतनी बड़ी बैटरी के साथ नहीं आया है। यानी इस ब्रांड सीरीज का आईकू ज़ेड9एक्स पहला 6,000mAh Battery वाला फोन होगा। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 44वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी जा सकती है।

Best Competitors

iQOO Z9 Rs. 19,999
85%
vivo T3x Rs. 13,499
77%
realme P1 Rs. 16,273
84%
iQOO Z9 Turbo Rs. 23,430
0%
See All Competitors
iQOO Z9x Price, Launch Date
Expected Price: Rs. 12,999
Release Date: 21-May-2024 (Expected)
Variant: 4 GB RAM / 128 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here