256GB वाले सबसे सस्ते फोन itel A70 का लॉन्च कंफर्म, अमेजन पर टीजर हुआ लाइव

Join Us icon
Itel A70
Highlights

  • itel A70  जनवरी 2024 में पेश होगा।
  • इसमें 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलेगा।
  • फोन में डुअल AI मैट्रिक्स कैमरा दिया जाएगा।

आईटेल ने अपने सबसे सस्ते 256जीबी वाले मोबाइल का लॉन्च कंफर्म कर दिया है। इसको भारतीय बाजार में itel A70 नाम से जल्द एंट्री मिलने वाली है। बता दें कि इससे पहले 91 मोबाइल द्वारा फोन के लॉन्च होने और इसकी कीमत के बारे में डिटेल शेयर की गई थी। वहीं, अब अमेजन प्लेटफार्म पर इसका नया टीजर सामने आया है। आइए, आगे आपको डिवाइस से जुड़ा पूरा अपडेट विस्तार से बताते हैं।

itel A70 टीजर और डिजाइन

  • अब नीचे दी गई इमेज में देख सकते हैं कि itel A70 स्मार्टफोन 256 जीबी और 128GB स्टोरेज वैरियंट के साथ दर्शाया गया है।
  • हालांकि इस टीजर में लॉन्च डेट नहीं है, लेकिन कमिंग सून का मतलब यही है कि मोबाइल आने वाले नए साल 2024 की शुरुआत यानी जनवरी में पेश होगा।
  • फोन के डिजाइन पर नजर डालें तो यह फ्लैट फ्रेम और ग्लास फिनिश डिजाइन के साथ नजर आ रहा है।
  • मोबाइल के बैक पैनल पर डुअल AI मैट्रिक्स कैमरा भी साफ नजर आता है।
  • टीजर में आईफोन में मिलने वाला डायनेमिक आइसलैंड भी इस सस्ते फोन में मिलने की बात कंफर्म हुई है।
  • कलर ऑप्शन की बात करें तो डिवाइस को ब्लैक, लाइट ब्लू, येलो और ग्रीन जैसे चार ऑप्शन में देखा गया है।
  • बड़ी बात यह है कि भारत में आईटेल ए70 की कीमत 8,000 रुपये से कम होने का लीक सामने आया है।
  • अगर यह लीक यह सही साबित हुआ तो इस प्राइस सेगमेंट में यह 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला पहला फोन होगा।

itel A70 india launch confirmed listed on amazon platform

itel A70 के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: नए मोबाइल itel A70 में 6.6 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है इस पर सामान्य रिफ्रेश रेट और हाई रिजॉल्यूशन की पेशकश की जा सकती है।
  • प्रोसेसर: फोन में परफॉर्मेंस के लिए Unisoc T603 चिपसेट मिलने की उम्मीद है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलने की बात टीजर में कंफर्म हो चुकी है, हालांकि इसमें कौन से लेंस लगाए जाएंगे इसकी जानकारी आना बाकी है।
  • बैटरी: बैटरी के मामले में स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी से लैस रखा जा सकता है।
  • स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए itel A70 दो स्टोरेज ऑप्शन में आने की उम्मीद है, जिसमें 12जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है यही नहीं डिवाइस 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट कर सकता है।
  • ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो फोन को एंड्रॉयड 13 गो एडिशन पर लॉन्च किया जा सकता है।
  • अन्य: अन्य फीचर्स की बात करें तो itel A70 में यूजर्स को 4G कनेक्टिविटी, फिंगरप्रिंट सेंसर, डायनेमिक आइसलैंड, ब्लूटूथ, वाई-फाई जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here