ये है इंडिया का पहला Type-C वाला Keypad Phone, नहीं होगी चार्जिंग की टेंशन, प्राइस भी है कम

Join Us icon

Feature Phone की मार्केट में आइटेल एक प्रसिद्ध ब्रांड है। इस कंपनी ने आज भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए एक नया बटन वाला फोन itel Power 450 लॉन्च किया है। यह इंडिया का पहला कीपैड मोबाइल है जो Type-C सपोर्ट करता है। आइटेल पावर 450 का प्राइस 1,449 रुपये है जिसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Type-C Keypad Phone

आइटेल पावर 450 की सबसे बड़ी यूएसपी इस फोन में मौजूद यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। अभी तक इंडियन मार्केट में कोई भी बटन वाला फोन इस यूएसबी पोर्ट के साथ नहीं आया था। USB Type-C को अब यूनिवर्सल माना जा रहा है तथा भारत सरकार भी इसके इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही है। iPhone 15 ​सीरीज के साथ Apple भी इसे अपना चुकी है और अब itel Power 450 के साथ यह फीचर्स फोन में भी आ गया है।

itel Power 450 फीचर्स

  • itel Power 450 मोबाइल फोन King Voice फीचर दिया गया है जो स्क्रीन पर मौजूद टेक्स्ट को पढ़कर सुनाता है।
  • इस मोबाइल में टॉर्च लाइट भी मिलती है। यह फोन के उपरी फ्रेम पर स्थित है जो दूर तक फोकस कर सकती है।
  • फोन में 3.5mm Jack भी दिया गया है जो इसी पिन वाले वायर्ड इयरफोन को फीचर फोन से कनेक्ट करता है।
  • आइटेल पावर 450 कीपैड फोन Wireless FM Radio सपोर्ट करता है जिससे फोन स्पीकर से गानें सुने जा सकते हैं।
  • यह मोबाइल फोन 9 भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं में काम सकता है। इनमें अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, तमिल, तेलुगू, बंगाली, कन्नड़, मलयालम और पंजाबी शामिल है।

itel Power 450 स्पेसिफिकेशन्स

स्क्रीन 2.4″ QVGA Display
बैटरी 2,500mAh Battery | Type C charging
स्टोरेज Expandable up to 32GB
रैम 4MB+4MB
प्रोसेसर Mediatek MT6261D
डायमेंशन 13.4mm Slim Body
ID Smooth Plastic finish
टॉर्च Super Big Torch
एफएम Wireless
हेडफोन जैक 3.5 mm

स्क्रीन : आइटेल पावर 450 में 2.4 इंच की कलर डिस्प्ले दी गई है। यह क्यूवीजीए स्क्रीन है जिसके उपरी ओर स्पीकर लगा है तथा नीचे itel की ब्रांडिंग लगी है।

प्रोसेसिंग : यह कीपैड फोन मीडियाटेक के एमटी6261डी प्रोसेसर पर काम करता है जो खासतौर पर फीचर फोंस के लिए बनाया गया है।

मेमोरी : itel Power 450 में 8एमबी रैम की ताकत मिलती है। वहीं फोटो, गाने तथा कॉन्टेक्ट सेव करने के लिए इसमें 32जीबी तक मेमोरी कार्ड लगाया जा सकता है।

कैमरा : इस सस्ते बटन वाले फोन में फोटोग्राफी का लुफ्त भी उठाया जा सकता है। इसके बैक पैनल पर डिजिटल कैमरा दिया गया है जिससे फोटो खींची जा सकती है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए आइटेल पावर 450 में 2,500एमएएच बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह 15 दिन का बैकअप देने की क्षमता रखता है।

itel Power 450 प्राइस

नया आइटेल पावर 450 फीचर फोन 3 रंगे में लाया गया है। इनमें Deep blue, Dark Grey और Light Green शामिल है। itel Power 450 को 1,449 रुपये की कीमत पर नजदीकी मोबाइल शॉप व रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here