12GB RAM और MediaTek Helio G99 Ultimate प्रोसेसर के साथ आया itel RS4, जानें स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon

आइटेल ने आज फिलिपिंस में अपना नया स्मार्टफोन itel RS4 लॉन्च किया है। स्टाइलिश लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स वाला यह फोन 12GB RAM और MediaTek Helio G99 Ultimate प्रोसेसर पर काम करता है जिसमें 50MP Camera और 5,000mAh Battery की पावर भी मिलती है। आइटेल आरएस4 की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

itel RS4 की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.56″ HD+ 120Hz Display
  • MediaTek Helio G99 Ultimate
  • 12GB RAM + 256GB Storage
  • Upto 12GB Virtual RAM
  • 50MP Dual Rear Camera
  • 8MP Selfie Camera
  • 5,000mAh Battery
  • 45W Fast Charging

डिस्प्ले : आइटेल आरएस4 स्मार्टफोन 1612 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.56 इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

मैमोरी : फिलिपिंस में यह आइटेल फोन तीन वेरिएंट में लॉन्च हुआ है जिनमें 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज, 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज तथा 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज शामिल है। फोन का 8जीबी रैम वेरिएंट 8जीबी वचुर्अल रैम तथा 12जीबी रैम मॉडल 12जीबी वचुर्अल रैम सपोर्ट करता है।

परफॉर्मेंस : itel RS4 एंडरॉयड 13 आधारित आइटेलओएस 13.5 पर पेश किया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में मीडियाटेक हीलियो जी99 अल्टीमेट आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-जी57 जीपीयू मौजूद है।

कैमरा : यह आइटेल मोबाइल डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए itel RS4 में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। कंपनी के दावेनुसार यह फोन 35 दिन का स्टैंडबाय टाईम देने की क्षमता रखती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here