- itel S23 भारत में 14 जून को होगा लॉन्च
- लॉन्च से पहले कीमत और स्पेसिफिकेशन्स से उठा पर्दा
- वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट के साथ करेगा एंट्री
itel जल्द ही भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। कंपनी का नया फोन itel S23 नाम से एंट्री करेगा, जो कुछ दिनों पहले Amazon India पर लिस्ट किया गया था। इस लिस्टिंग में फोन की स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस रेंज को लेकर कुछ जानकारी सामने आई थी। अब इस लिस्टिंग पेज में फोन की स्पेसिफिकेश्स के साथ दूसरी जानकारी अपडेट की गई हैं। इसके साथ ही फोन की कीमत और लॉन्च डेट भी सामने आ चुकी हैं।
Itel S23 की कीमत और लॉन्च डेट
अमेजन लिस्टिंग की माने तो itel S23 स्मार्टफोन भारत में 14 जून को लॉन्च होना है। यह फोन 8,799 रुपये की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसके साथ ही कंपनी वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसपेंट ऑफर भी दे रही है, जो फोन खरीदने के 100 दिन तक मान्य रहेगा।
Itel S23 स्पेसिफिकेशन्स
डिसप्ले : itel S23 स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.6-इंच का IPS LCD पैनल होगा। इसमें वाटरड्रॉप नॉच दिया जाएगा। इसके साथ ही लीक रिपोर्ट्स की माने तो डिसप्ले का रेजलूशन HD+ है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज : आइटेल के अपकमिंग फोन के प्रोसेसर को लेकर फिलहाल जानकारी उपलब्ध नहीं है। लिस्टिंग यह जरूर मालूम होता है कि फोन 8GB रैम, 8GB वर्चुअल रैम और 128GB की UFS 2.2 स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा।
बैटरी : अपकमिंग itel S23 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। इसके साथ ही फोन में चार्जिंग के लिए USB C टाइप पोर्ट मिलेगा।
कैमरा : आइटेल के इस फोन के रियर पैनल में LED फ्लैश के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ ही फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा होगा। कैमरा फीचर्स की बात करें तो यह HDR, सुपर नाइट मोड और 10X डिजिटल जूम सपोर्ट के साथ आएगा।
अन्य फीचर्स : itel S23 स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन ब्लैक और मिस्ट्री व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।