itel S24 का भारतीय लॉन्च हुआ कंफर्म, इसके साथ फ्री मिलेगी स्मार्टवॉच

Join Us icon
itel S24 India launch confirmed
Highlights

  • itel S24 डिवाइस की माइक्रो साइट लाइव हो गई है।
  • डिवाइस 10,000 से कम कीमत में सेल किया जाएगा।
  • इसमें 108 मेगापिक्सल का एआई डुअल कैमरा होगा।

सस्ते स्मार्टफोन के साथ भारतीय ग्राहकों पर दबदबा बनाने वाली कंपनी आईटेल ने नया itel S24 लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। इस मोबाइल को ग्लोबल तौर पर मार्च में एंट्री मिली थी वहीं, अब यह भारत में आ रहा है। हालांकि अभी लॉन्च डेट तय नहीं हुई है, लेकिन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन पर इसकी प्रमुख डिटेल सामने आ गई है। यह भी शेयर किया गया है कि डिवाइस 10,000 रुपये से कम में आएगा। आइए, आगे पूरी जानकारी विस्तार से जानते हैं।

itel S24 लॉन्च टीजर और ऑफर

  • आईटेल कंपनी ने ऑनलाइन सेलिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर itel S24 डिवाइस की माइक्रो साइट लाइव कर दी है।
  • आप नीचे इमेज में देख सकते हैं कि डिवाइस 10,000 से कम कीमत में सेल होने की बात कंफर्म हुई है।
  • खास बात यह है कि ऑफर के तहत केवल लॉन्च के दिन कंपनी फ्री आइकॉन स्मार्ट वॉच भी देगी। यानी मात्र 10,000 रुपये से कम में आपको घड़ी और फोन दोनों मिल जाएंगे।
  • बता दें कि फिलहाल टीजर में लॉन्च डेट नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि यह डिवाइस कुछ दिनों में इंडियन मार्केट में होगा।

itel S24 के स्पेसिफिकेशंस

  • ब्रांड ने itel S24 स्मार्टफोन को पिंक कलर शेड में शेयर किया है। डिटेल के अनुसार फोन का बैक पैनल सनलाइट के प्रभाव पड़ने पर कलर बदलता है।
  • itel S24 मोबाइल में यूजर्स को दमदार कैमरा अनुभव मिलने वाला है। ब्रांड ने कंफर्म किया है कि डिवाइस में 108 मेगापिक्सल का एआई डुअल कैमरा होगा। इस कैमरा के साथ 3X जूम, सुपर नाइट मोड, AI पोट्रेट मोड, स्लो मोशन वीडियो, डुअल व्यू वीडियो जैसे कई ऑप्शन मिलेंगे।
  • फोन में परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने मीडियाटेक हेलिओ जी91 चिपसेट देने की बात शेयर की है। यह एक ऑक्टा कोर चिपसेट है जो 12 नैनोमीटर प्रक्रिया पर काम करता है। टीजर में यह भी बताया गया है कि प्रोसेसर के साथ फोन का अंतूतू स्कोर 260K है।
  • कुल मिलकर देखा जाए तो itel S24 सस्ते में आपको काफी कुछ प्रदान करेगा।


Itel S24 Price
Rs. 10,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

Itel S23 Plus Rs. 13,999
79%
See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here