itel S24 फोन 108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, 8GB RAM के साथ ग्लोबल लॉन्च, जानें फुल डिटेल

Join Us icon
itel S24 phone launched globally with 108MP camera, 5000mAh battery, 8GB RAM, know full details
Highlights

  • itel S24 स्मार्टफोन ग्लोबल बाजार में पेश हुआ है।
  • इसमें वर्चुअल रैम से 16GB तक रैम का पावर है।
  • यह हेलियो जी91 अल्ट्रा पावर चिपसेट से लैस है।

आईटेल ने ग्लोबल बाजार में itel S24 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह आने वाले कुछ समय में भारत सहित अन्य मार्केट में भी एंट्री ले सकता है। खास बात यह है कि इसमें बजट रेंज में 108 मेगापिक्सल कैमरा, 5000mAh बैटरी, वर्चुअल रैम की मदद से 16GB रैम तक का पावर सहित कई बढ़िया फीचर्स प्रदान किए गए हैं। आइए, आगे डिवाइस के फुल स्पेसिफिकेशन और कीमत को विस्तार से जानते हैं।

itel S24 के स्पेसिफिकेशंस

  • 6.6 इंच एचडी+ डिस्प्ले
  • हेलियो जी91 चिपसेट
  • 16जीबी तक रैम
  • 256जीबी स्टोरेज
  • 108 MP कैमरा
  • 5000mAh बैटरी
  • itel OS 13

डिस्प्ले: itel S24 में यूजर्स को 6.6 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिल रहा है। इस पर 1612 x 720 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 480 निट्स की लोकल पीक ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट की सुविधा दी जा रही है। स्क्रीन पर पंच होल डिजाइन देखने को मिलता है।

प्रोसेसर: आईटेल एस24 स्मार्टफोन में परफॉरमेंस के लिए ब्रांड ने मीडियाटेक हेलियो जी91 अल्ट्रा पावर चिपसेट लगाया है। यही नहीं बढ़िया ग्राफिक्स एक्सपीरियंस के लिए फोन में माली-जी52 एमसी2 जीपीयू भी है।

स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 8जीबी रैम और 256जीबी तक का स्टोरेज दिया गया है। इसके साथ 8जीबी वर्चुअल रैम की सुविधा है। जिसकी मदद से आप 16जीबी तक रैम का पावर उपयोग कर पाएंगे।

कैमरा: itel S24 में रियर पैनल पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल में डुअल कैमरा दिया गया है। जिसमें सैमसंग HM6 ISOCELL 108 MP का प्राइमरी कैमरा लेंस मिल रहा है। यह शानदार फोटो लेने के लिए 3x इन-सेंसर जूम तकनीक सपोर्ट वाला है। वहीं, सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए फोन में ब्रांड ने 5000mAh की बड़ी बैटरी दी है। इसे जल्दी चार्ज करने के लिए 18W Type-C Quick Charge तकनीक मिल जाती है। इसमें 49 दिन का स्टैंडबाय, 7 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम और 5 घंटे का गेमिंग टाइम मिलने का दावा किया गया है।

वजन और डायमेंशन: itel S24 मात्र 8.3 मिमी डायमेंशन वाला काफी पतला फोन है इसका वजन केवल 192 ग्राम है।

अन्य: डिवाइस में GPT AI असिस्टेंट और डायनेमिक बार की पेशकश भी इसे काफी खास बनाती है।

ऑपरेटिंग सिस्टम: यह नया आईटेल मोबाइल ब्रांड के itel OS 13 ओएस पर काम करता है।

itel S24 की कीमत

  • itel S24 मोबाइल को लेकर बता दें कि अभी केवल कंपनी वेबसाइट पर इसे स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट किया गया है। कीमत आते ही इस पोस्ट को अपडेट किया जाएगा।
  • कलर ऑप्शन की बात करें तो यह स्मार्टफोन बाजार में डॉन व्हाइट, कोस्टलाइन ब्लू और स्टारी ब्लैक जैसे तीन कलर ऑप्शन में पेश हुआ है।


Itel S23 Price
Rs. 7,799
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here