Realme C65 5G vs Redmi 13C 5G: 10 हजार के बजट में किसे चुनेंगे आप?

Join Us icon

रियलमी ने आज भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन realme C65 5G लॉन्च किया है। यह मोबाइल 10,499 रुपये की कीमत पर आया है जो इसी बजट में मौजूद Redmi 13C 5G फोन को सीधी चुनौती देगा। आगे हमने इन दोनों मोबाइल फोंस की कीमत, डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन किया है जिसे पढ़कर आप जान सकेंगे कि रियलमी बनाम रेडमी की इस टक्कर में कौन कहां आगे निकलता है।

कीमत का कंपैरिजन

realme C65 5G Redmi 13C 5G
4GB RAM + 64GB Storage ₹10,499 4GB RAM + 128GB Storage ₹10,999
4GB RAM + 128GB Storage ₹11,499 6GB RAM + 128GB Storage ₹11,999
6GB RAM + 128GB Storage ₹12,499 8GB RAM + 256GB Storage ₹13,999

realme C65 5G प्राइस

रियलमी सी65 5जी फोन तीन वेरिएंट्स में आया है। इसके 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज का रेट 10,499 रुपये तथा 4जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज का दाम 11,499 रुपये है। वहीं फोन का सबसे बड़ा वेरिएंट 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है और इसकी कीमत 12,499 रुपये है। इस रियलमी मोबाइल को Feather Green और Glowing Black कलर में खरीदा जा सकेगा।

Redmi 13C 5G प्राइस

रेडमी 13सी 5जी इंडियन मार्केट में तीन वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। इसके 4जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज मॉडल को 10,999 रुपये में तथा 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन का सबसे बड़ा वेरिएंट 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसका रेट 13,999 रुपये है। ये रेडमी फोन Starlight Black, Startrail Green और Startrail Silver कलर में उपलब्ध है।

डिजाइन का कंपैरिजन

realme C65 5G की फोटो

Redmi 13C 5G की फोटो

स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन

स्पेसिफिकेशन्स realme C65 5G Redmi 13C 5G
स्क्रीन 6.67″ HD+ 120Hz Punch-hole 6.74″ HD+ 90Hz Dot-Drop
चिपसेट MediaTek Dimensity 6300 MediaTek Dimensity 6100+
प्रोसेसर 2x A76 2.2GHz + 6x A55 2.0GHz (octa-core) 2x A76 2.2GHz + 6x A55 2.0GHz (octa-core)
रैम 6GB RAM LPDDR4X 8GB RAM LPDDR4X
स्टोरेज 128GB ROM 256GB ROM UFS 2.2
बैक कैमरा 50MP Dual Rear Camera 50MP Dual Rear Camera
फ्रंट कैमरा 8MP Selfie Camera 5MP Selfie Camera
बैटरी 5,000mAh Battery 5,000mAh Battery
चार्जिंग 15W Fast Charging 18W Fast Charging
ओएस Android 14 + realme UI 5.0 Android 13 + MIUI 13
5जी क्षमता 9 5G Bands 7 5G Bands

डिस्प्ले

realme C65 5G स्मार्टफोन 720 x 1604 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की एचडी स्क्रीन पर लॉन्च हुआ है। पंच-होल स्टाइल वाली यह डिस्प्ले एलसीडी पैनल पर बनी है तथा इसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट और 625निट्स पिक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। इस फोन को TÜV low blue light certification भी प्राप्त है जो लंबे समय तक मोबाइल यूज करने पर आंखों को नुकसान पहुंचने से बचाता है।

Redmi 13C 5G फोन में 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.74 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट और 600निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इस रेडमी फोन को भी low blue light certification और TÜV flicker-free certification प्राप्त है।

परफॉर्मेंस

रियलमी सी65 5जी दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट पर लॉन्च हुआ है। यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना 64बिट 8 कोर प्रोसेसर है जिसमें 2.2गीगहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले 2 Arm Cortex-A76 कोर तथा 2.0GHz स्पीड वाले 6 Arm Cortex-A55 कोर दिए गए हैं। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन माली जी57 एमसी2 जीपीयू सपोर्ट करता है।

रेडमी 13सी 5जी फोन को 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने मीडियाटेक डिमेनसिटी 6100+ आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है। इस आक्टाकोर प्रोसेसर में भी 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले 2 कोर्टेक्स-ए74 कोर तथा 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले 4 कोर्टेक्स-ए55 कोर दिए गए हैं। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह मोबाइल माली-जी57 एमसी2 जीपीयू सपोर्ट करता है।

मैमोरी

realme C65 5G फोन इंडिया में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। सबसे बड़े में जहां 6जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है वहीं अन्य 4जीबी रैम के साथ 64जीबी मैमोरी व 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। फोन में 8जीबी वचुर्अल रैम भी मिलती है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 14जीबी रैम तक की पावर प्रदान करती है। वहीं इस स्मार्टफोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 2टीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है।

Redmi 13C 5G फोन इंडिया में तीन रैम वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन के बेस वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है। दूसरा वेरिएंट 6जीबी रैम के साथ 128जीबी मैमोरी सपोर्ट करता है। वहीं सबसे बड़े वेरिएंट में 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज दी गई है। यह मोबाइल वचुर्अल रैम तकनीक से लैस है जो फोन की फिजिकल रैम को डबल कर देता है। वहीं फोन में 1टीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है।

कैमरा

रियलमी सी65 5जी फोन फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है यह 80° FOV 5P लेंस है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है जो एफ/2.0 अपर्चर पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए रेडमी 13सी 5जी में डुअल रियर कैमरा मौजूद है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 1/2.76” सेंसर साईज़ वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 0.612μm पिक्सल सपोर्ट करता है तथा एफ/1.8 अपर्चर पर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए यह रियलमी स्मार्टफोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मौजूद है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद realme C65 5G फोन 39.4 घंटे की कॉलिंग, 15.3 घंटे की वीडियो तथा 97.5 का म्यूज़िक प्लेबैक टाइम दे सकता है।

पावर बैकअप के लिए Redmi 13C 5G फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। फोन चार्ज करने के लिए मोबाइल में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। यूजर्स को निराशा हो सकती है कि कंपनी फोन बॉक्स में सिर्फ 10वॉट चार्जर ही साथ दे रही है।

फीचर्स का कंपैरिजन

realme C65 5G के फीचर्स

  • Air Gestures
  • RainWater Smart Touch
  • IP54 Water Resistant
  • Mini Capsule 2.0
  • 360° 5G antenna layout
  • 7.89mm Ultra Slim
  • Light Feather Design

Redmi 13C 5G के फीचर्स

  • AI Face Unlock
  • Side Fingerprint sensor
  • Splash Resistant
  • Dust Protection
  • Electronic compass
  • 8.19mm Thickness
  • Star Trail Design

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here