Bharat GPT पर काम कर रहा JIO, ChatGPT को मिलेगी चुनौती

Join Us icon

रिलायंस जियो इनफोकॉम के चेयरमैन Akash Ambani ने ऐलान किया है कि उनकी कंपनी Indian Institute of Technology-Bombay के साथ मिलकर ‘Bharat GPT’ प्रोग्राम को पेश करने पर काम कर रही है। इसके अलावा अंबानी की कंपनी टेलीवीजन के लिए एक ऑपरेटिंग सिस्टम लाने पर भी विचार कर रही है। इसके अलावा कंपनी “जियो 2.0” के विजन पर पहले से ही काम कर रही है।

जियो 2.0 पर हो रहा काम

आकाश ने कहा कि उनकी कंपनी “जियो 2.0” के विजन पर पहले से ही काम कर रही है और इसके लिए विकास का एक ‘इकोसिस्टम’ तैयार करना बेहद जरूरी है। इसी दौरान उन्होंने बताया कि हम आईआईटी बॉम्बे के साथ मिलकर भारत जीपीटी प्रोग्राम लाने के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) और जेनरेटिव एआई (generative AI) पर काम शुरू किया जा चुका है और आने वाला दशक इन्हीं एप्लीकेशंस का होने वाला है।

AI प्रोडक्ट्स और सर्विसेज बदल देगी दुनिया

इसके अलावा अंबानी का कहना है कि आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के हर क्षेत्र को पूरी तरह बदलकर रख देगा। वहीं, उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी अपने ऑर्गनाइजेश के अंदर AI को न सिर्फ एक वर्टिकल के तौर पर लॉन्च करने की दिशा में काम कर रही है। इसके अलाना उन्होंने कहा कि AI सबकुछ हजम कर जाएगा. उन्होंने कहा, “मेरे लिए AI का मतलब आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस के साथ ही साथ ऑल इनक्लूडेड यानी सब कुछ समाहित कर लेने वाला भी है।”

इसके अलावा अंबानी ने 5G निजी नेटवर्क के लॉन्च के बारे में उत्साह व्यक्त किया, जिसमें Jio सभी आकार के इंडस्ट्री को 5G स्टैक की पेशकश करने की योजना बना रहा है। भारत को अगले दशक के लिए “सबसे बड़ा इनोवेश सेंटर” बताते हुए, अंबानी ने दशक के अंत तक देश के 6 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था तक पहुंचने का विश्वास जताया।

आकाश अंबानी ने कहा कि उनकी कंपनी मीडिया, कम्यूनिकेशन, कॉमर्स और डिवाइसेज जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में अपने प्रोडक्ट और सेवाएं लॉन्च करेगी। इसमें टेलीविजन के लिए जियो का अपना ऑपरेटिंग सिस्टम लाना भी शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here