Jio ग्राहकों की हुई मौज, बिना पैसे मिलेगी ये सर्विस

Join Us icon

रिलायंस जियो ने गेमिंग का शौक रखने वाले यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर की पेशकश की है। दरअसल, कंपनी ने JioAirFiber, JioFiber और प्रीपेड कस्टमर्स के लिए एक कॉम्प्लीमेंट्री फैनकोड सब्सक्रिप्शन फ्री में देने का ऐलान किया है।साथ ही आपको बता दें कि फैनकोड एक प्रीमियम स्पोर्ट ओटीटी ऐप्स हैं, जो जियो यूजर्स को स्पोर्ट का लाइव स्ट्रीमिंग एक्सपीरिएंस प्रोवाइड कराता है। आइए आगे इस ऑफर की पूरी डिटेल जानकारी लेते हैं।

ऐसे मिलेगा फ्री फैनकोड सब्सक्रिप्शन

  • JioAirFiber, JioFiber यूजर्स को फैनकोड फ्री में लेने के लिए 1199 और उससे ज्यादा का रिचार्ज कराना होगा।
  • वहीं, जियो मोबिलिटी प्रीपेड यूजर्स 398 रुपये, 1198 रुपये, 4498 रुपये और 3333 रुपये वाले एनुअल प्लान में फैनकोड ओटीटी ऐप सब्सक्रिप्शन फ्री में ऑफर किया जा रहा है।

  • यूजर फैनकोड एक्सक्लूसिव स्पोर्ट्स कंटेंट को जियोटीवी प्लस और जियो ऐप पर देखा जा सकता है।

नोट: इस कॉम्पलीमेंट्री सब्सक्रिप्शन के लिए आपको कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं देना होगा। यह मौजूदा और नए दोनों तरह के यूजर्स के लिए पेश किया गया है।

क्या है FanCode OTT ऐप

आपको बता दें कि फोनकोड एक स्पोर्ट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, जो स्पोर्ट की लाइव ब्रॉडकॉस्टिंग और हाइलाइट्स दिखाता है। वहीं, इसमें क्रिकेट टूर्नामेंट, विमेन क्रिकेट टूर्नामेंट, फुटबाल, बास्केटबाल, बेसबाल, रेस्लिंग, बैडमिंटन जैसे स्पोर्टस को शामिल किया गया है। इतना ही नहीं फैनकोड फॉर्मूला 1 इंडिया 2024 और 2025 का ऑफिशियल ब्रॉडकॉस्टर है, जो यूजर्स को लाइव रेसिंग को देखने को मिलती है। साथ ही इसमें इन-डेप्थ कवरेज, रियल टाइम हाइलाइट्स, मैच वीडियो, डाटा और स्टैटिक्स की डिटेल दिखाई जाती है।

रिलायंस जियो लाया 3333 रुपये का नया प्रीपेड प्लान

रिलायंस जियो का 3333 रुपये का प्लान इसी ऑफर के साथ पेश किया गया है। इस प्लान में 2.5GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस/दिन के साथ आता है। इस प्लान की सर्विस वैलिडिटी 365 दिनों की है, यानी आपको 912.5GB डेटा मिलेगा। इस योजना के अतिरिक्त लाभ फैनकोड (JioTV मोबाइल ऐप के माध्यम से पेश किए गए), JioCinema, JioTV और JioCloud हैं।

फैनकोड सब्सक्रिप्शन पूरे एक साल के लिए आएगा। ध्यान दें कि यह उपयोगकर्ताओं के लिए JioCinema प्रीमियम बंडल नहीं है, बल्कि केवल नियमित JioCinema सदस्यता मिलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here