अनलिमिटेड डाटा और 15 OTT ऐप्स के साथ आया Jio का नया प्लान, जानें क्या है कीमत और फुल बेनिफिट्स

Join Us icon
Photo Credit: thequint

Mukesh Ambani की मालिकाना हक वाली कंपनी Reliance Jio ने अपने Jio Airfiber यूजर्स के लिए एक नया प्लान पेश किया है। अगर आप भी स्ट्रीमिंग के शौकीन हैं तो रिलायंस जियो का के ये न्यू पोस्टपेड ओटीटी बंडल प्लान जरूर पसंद आएगा। इसके अलावा आपको बता दें कि इस प्लान के साथ यूजर्स को 15 प्रीमियम OTT ऐप तो मिलते ही हैं साथ ही अनलिमिटेड डाटा ऑफर किया जा रहा है। अगर बात करें प्लान की कीमत की तो यह 888 रूपये है। साथ ही आपको बता दें कि इस प्लान की खासियत है कि यह जियोफाइबर और जियो एयरफाइबर दोनों ही के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

जियो एयर फाइबर 888 रुपये वाले प्लान की डिटेल

नए प्लान में ग्राहकों को 30 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। इसके अलावा, नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान, अमेज़न प्राइम और जियोसिनेमा प्रीमियम जैसे 15 से अधिक प्रमुख ओटीटी ऐप्स को प्लान के साथ बंडल किया गया है। प्रीपेड प्लान वाले और सभी मौजूदा यूजर आसानी से नए पोस्टपेड प्लान पर अपग्रेड कर सकते हैं।

इस प्लान की एक और खास बात है, चाहे कोई नया सब्सक्राइबर हो या 10 एमबीपीएस या 30 एमबीपीएस प्लान का उपयोग करने वाला मौजूदा यूजर ₹ 888 का पोस्टपेड प्लान हर किसी के लिए पेश किया गया है।

इसके अलावा, हाल ही में घोषित जियो आईपीएल धन धना धन ऑफर भी इस प्लान पर लागू होगा। जियोफाइबर हो या एयरफाइबर के पात्र ग्राहक अपने जियो होम ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर 50-दिन का डिस्काउंट क्रेडिट वाउचर प्राप्त कर सकते हैं। 31 मई 2024 तक उपलब्ध जियो डीडीडी ऑफर विशेष रूप से टी20 सीजन के लिए तैयार किया गया है।

जियो एयरफाइबर धन धना धन ऑफर

  • Jio AirFiber Plus धन धना धन ऑफर मौजूदा इंटरनेट स्पीड को बढ़ावा देने के लिए लाया गया था।
  • जियो के अनुसार स्पीड मौजूदा स्पीड से तीन गुना ज्यादा होगी।
  • नए यूजर्स जो Jio AirFiber Plus कनेक्शन ले रहे हैं, उन्हें सफल रिचार्ज के बाद स्वचालित रूप से बढ़ी हुई स्पीड में अपग्रेड कर दिया जाएगा।
  • मौजूदा यूजर्स को स्पीड अपग्रेड के संबंध में Jio से एक पुष्टिकरण ईमेल और एसएमएस प्राप्त होगा।
  • यह ऑफर उन ग्राहकों पर लागू होगा जो 6 महीने या 12 महीने के Jio AirFiber Plus प्लान पर हैं।स्पीड बूस्टर ऑफर विशेष रूप से Jio AirFiber यूजर्स के लिए उपलब्ध है जो 5G-आधारित FWA टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हैं। हालांकि, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि Jio 5G सिम कार्ड ऑफर में शामिल नहीं है। यह Jio Fibre FTTH (फाइबर टू द होम) यूजर्स पर लागू नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here