सिर्फ 234 रुपये वाला Jio का नया Recharge Plan हुआ लॉन्च, 56 दिनों तक मिलेगा अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग

Join Us icon
jiofiber independence day offer 15 days free benefit broadband plans last date

रिलायंस जियो ने पिछले साल जियोभारत 4G फीचर फोन पेश किया था, जिसकी कीमत सिर्फ 999 रुपये है। वहीं, अब कंपनी ने इस फोन के यूजर्स के लिए एक नए प्लान की पेशकश की है। कंपनी द्वारा इस अफोर्डेबल रिचार्ज प्लान को 234 रुपये के प्राइस में पेश किया गया है। यह रिचार्ज प्लान 56 दिनों की वैधता के साथ आता है, जिसमें फ्री कॉलिंग और डाटा मिलता है। आइए आगे आपको इस प्लान में मिलने वाले सभी बेनिफिट्स के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

जियोभारत के 234 रुपये वाले प्लान में कुल 28GB डाटा ऑफर किया जाता है। यानी डेली के हिसाब से 500MB डाटा दिया जाएगा। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा 28 दिनों के लिए 300 SMS की सुविधा मिलती है। यह रिचार्ज प्लान 56 दिनों की वैधता के साथ आता है।

मिलेंगे ये एक्स्ट्रा बेनिफिट्स

इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को कॉम्पीमेंट्री तौर पर JioSaavn और JioCinema का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। आपको याद दिला दें कि जियोभारत के 234 रुपये वाले प्लान से पहले जियोभारत फीचर फोन के लिए दो रिचार्ज प्लान को 123 रुपये और 1234 रुपये को पेश किया गया था।

JioBharat का 123 रुपये वाला प्लान

अगर बात करें 123 रुपये वाले प्लान की तो इसमें 28 दिनों की वैधता मिलती है। इके अलावा इस प्लान में कुल 14GB जीबी डाटा यानी डेली 500MB डाटा मिलता है। वहीं, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 28 दिनों के लिए SMS की सुविधा मिलती है। साथ ही कॉम्लीमेंट्री तौर पर JioSaavn और JioCinema का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है।

JioBharat का 1234 रुपये वाला प्लान

JioBharat यूजर्स के पास लगभग एक साल की वैधता वाला 1,234 रुपये वाला प्लान है जो 336 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें डेली के 500MB डाटा के हिसाब से 168GB डाटा ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 28 दिनों के लिए SMS की सुविधा से लैस है। इस प्लान में भी जियोसावन और जियो सावन का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here