Jio Phone 5G आ गया सामने, देखें फोन की पहली लुक और स्पेसिफिकेशन्स, 10 हजार से कम हो सकता है प्राइस

Join Us icon

Jio Phone 5G जल्द मार्केट में एंट्री ले सकता है। जब से मुकेश अंबानी ने फोन का जिक्र किया है तब से ही भारतीय मोबाइल यूजर्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कंपनी ने हालांकि अभी तक रिलायंस जिओ के 5जी फोन लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन एक नए लीक में जियो फोन 5जी की लाईव ईमेज शेयर सामने आ गई है जिसमें फोन की पूरी लुक और कई अहम स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिली है।

Jio Phone 5G की लुक

फ्रंट पैनल : जिओ फोन 5 के फ्रंट पैनल पर वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है जो ‘यू’ शेप वाली है। इस नॉच के ठीक उपर स्पीकर भी दिया गया है। स्क्रीन के तीन किनारें जहां नैरो बेजल्स वाले दिए गए हैं वहीं नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट मौजूद है। डिस्प्ले पर ही टच नेविगेशन बटन नज़र आ रहे हैं।

रियर पैनल : Jio Phone 5G का बैक पैनल प्लास्टिक बॉडी वाला महसूस हो रहा है जिसे शायद हटाकर अलग भी किया जा सकेगा। यहां उपरी ओर बीच में वर्टिकल शेप का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें दो लेंस और एक फ्लैश मौजूद है। पैनल के बीच में ‘Jio’ लोगो लगा है तथा नीचे की ओर ‘5G’ लिखा है। रियर पैनल की दोनों साईड्स पर डॉट्स भी छपे हुए हैं। यहां सबसे नीचे ‘ultimate speed, unlimited experiences’ लिखा गया है।

साईड पैनल : सामने आई फोटोज़ में रिलायंस जिओ के 5जी फोन के साईड पैनल्स की लुक ज्यादा साफ नहीं हो पाई है लेकिन इसके दाईं तरफ वॉल्यूम रॉकर नज़र आ रहा है। इसी के नीचे पावर बटन भी मौजूद होने की उम्मीद है। वहीं फोन के नीचले पैनल पर स्पीकर और यूएसबी पोर्ट देखने को मिल सकता है।

Jio Phone 5G इंटरनेट स्पीड

सामने आई फोटो में जिओ फोन 5जी पर 5जी सर्विस चलाई गई है तथा इस इंटरनेट स्पीड टेक्स्टिंग में 470.17Mbps डाउनलोड स्पीड और 34.25Mbps अपलोड स्पीड मिल रही है। फोटो में मोबाइल की लोकेशन लखनऊ, उत्तर प्रदेश की है जहां जियो 5जी फोन में 24ms लेटेंसी मिल रही है। फोटो में दिखाई दे रहा फोन Jio 5G n78 Band पर चल रहा है।

jio phone 5g price and specifications details in hindi

Jio Phone 5G प्राइस (लीक)

जिओ फोन 5जी को लेकर बताया जा रहा है कि इस मोबाइल की कीमत भारत में 10 हजार रुपये से कम होगी। वहीं लीक के मुताबिक Jio Phone 5G इस साल दिवाली के बाद भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। यानी मुकेश अंबानी अपने 5जी फोन को नवंबर-दिसंबर के दौरान लॉन्च कर सकते हैं।

jio phone 5g price and specifications details in hindi

Jio Phone 5G स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • 6.5″ HD+ Display
  • 13MP + 2MP Rear Camera
  • 5MP Selfie Camera
  • Pragati OS
  • 5,000mAh Battery

स्क्रीन : जिओ फोन 5जी को 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी हो सकती है जिसपर 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिल सकती है।

ओएस : Jio Phone 5G में Pragati OS दिया जा सकता है जिसका निर्माण Google द्वारा खास तौर पर इंडियन मोबाइल यूजर्स के लिए ही किया गया है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम में भारतीय क्षेत्रिया भाषाओं का सपोर्ट भी मिलता है।

प्रोसेसर : सामने आए नए लीक के अनुसार जिओ फोन 5जी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 या फिर यूनिसोक 5जी प्रोसेसर दिया जा सकता है। वहीं पुराने लीक में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट दिए जाने की बात भी सामने आ चुकी है।

मैमोरी : यह 5जी मोबाइल फोन 4 जीबी रैम + 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज लॉन्च हो सकता है जिसमें एक्स्ट्रनल माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी दिया जाएगा।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए जियोफोन 5जी के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है। वहीं फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर देखने को मिल सकता है।

बैटरी : पवार बैकअप के लिए इस रिलायंस जिओ के 5जी स्मार्टफोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here