तो क्या अब नहीं आएगा Jio Phone 5G? जानें 999 रुपये वाले Bharat V2 4G फोन के साथ क्या है अंबानी का प्लान

Join Us icon
jio phone 5g price and specifications details in hindi

Reliance Jio ने पिछले साल 2022 में अपनी 45वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के मंच से घोषणा की थी कि वह और Google मिलकर अल्ट्रा अफॉर्डेबल 5जी स्मार्टफोन बनाएंगे जो सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे सस्ता 5जी मोबाइल होगा। इस अनाउंसमेंट के बाद से ही Jio Phone 5G का इंतजार हो रहा है। लेकिन अब कंपनी द्वारा Jio Bharat V2 4G फोन लॉन्च किए जाने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या कंपनी अब जिओ फोन 5जी लॉन्च नहीं करेगी?

जिओ फोन 5जी लॉन्च होगा या नहीं?

अगर आप भी इसी पशोपेश की स्थिति में हैं कि क्या मुकेश अंबानी की रिलायंस जिओ और गूगल द्वारा मिलकर बनाया जा रहा दुनिया का सबसे सस्ता 5जी फोन अब लॉन्च नहीं होगा? तो आपको बता दें कि यह बात बिल्कुल भी सच नहीं है। कंपनी ने बेशक अभी Jio Phone 5G के लॉन्च के संकेत नहीं दिए हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि कंपनी अपना 5जी फोन लॉन्च कैंसिल कर रही है। आने वाले समय में जिओ फोन 5जी जरूर लॉन्च होगा।

10 gb data at Rs 61 jio Data Booster Recharge Plan details and benefits in hindi

कब हो सकता है लॉन्च?

Jio Phone 5G की पहली ऑफिशियल अनाउंसमेंट 29 अगस्त 2022 को हुई थी। RIL AGM के मंच से फोन की जानकारी दी गई थी। तब के बाद से ही फोन लॉन्च टाईमलाईन को लेकर कई अनुमान सामने आते रहे हैं। तकरीबन एक साल गुज़र जाने के बाद हालिया मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जियो फोन 5जी इस साल दिपावली के मौके पर मार्केट में एंट्री कर सकती है। यह सस्ता 5जी जिओ फोन नवंबर 2023 में लॉन्च हो सकता है।

कितना हो सकता है प्राइस?

जिओ फोन 5जी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जिओ को बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट है। इसके लिए जिओ ने टेक दिग्गज़ गूगल तथा चिपसेट मेकर क्वॉलकॉम के साथ साझेदारी की है। ये तीनों मिलकर दुनिया का सबसे सस्ता 5जी फोन बनाने की जुगत में लगे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि Jio Phone 5G की कीमत 5,000 से शुरू हो सकती है। हालांकि यह फोन का इफेक्टिव प्राइस हो सकता है जिसमें रिचार्ज करवाने जैसी कंडिशन शामिल हो सकती है।

Jio Phone 5G Specifications leaked india launch soon

Jio Phone 5G को लेकर पिछले दिनों सामने आए लीक्स की बात करें तो बताया जा रहा है कि फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 8 हजार के करीब हो सकती है। यह 4जीबी रैम का प्राइस हो सकता है। वहीं सबसे बड़े वेरिएंट में 6जीबी रैम मैमोरी दी जा सकती है तथा उसकी कीमत 12,000 रुपये तक जा सकता है। बहरहाल यह अनुमानित प्राइस अभी सिर्फ लीक ही माना जा रहा है।

कैसा है Jio Bharat V2 4G फोन?

जिओ भारत वी2 4जी फोन कंपनी ने ‘2G Mukt bharat’ मुहित के तहत पेश किया है। इस फोन के जरिये कंपनी का प्लान बटन वाला मोबाइल फोन चलाने वाले 2जी यूजर्स को 4जी नेटवर्क पर शिफ्ट करना है। कंपनी कीपैड फोन पर ही 4जी नेटवर्क कनेक्टिविटी दे रही है जिससे फीचर फोन चलाने वाले ग्राहक भी 4जी इंटरनेट से जुड़ सकें। Jio Bharat V2 4G में कंपनी ने UPI Payment का ऑप्शन भी दिया है जो डिजिटल ट्रांजेक्शन भी सिखाएगा।

जिओ भारत V2 प्राइस और फीचर्स

यह 4जी फीचर फोन 999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है जिसमें रिलायंस जिओ की सिम पर न्यूनतम 123 रुपये का रिचार्ज कराया जा सकता है। इस फोन के फीचर्स निम्नलिखित हैं,

  • 1.77 इंच स्क्रीन
  • 128जीबी कार्ड सपोर्ट
  • 1,000एमएएच बैटरी
  • डिजिटल रियर कैमरा
  • एचडी वॉयस कॉलिंग

उपरोक्त चीजों के अलावा इस नए जियो 4जी फीचर फोन में 3.5एमएम जैक, एफएम रेडियो, लाउडस्पीकर, टॉर्च लाइट, जियो-पे यूपीआई, 23 भाषाओं का सपोर्ट, जिओ सिनेमा और जिओ सावन जैसे विकल्प भी मिलते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here