JioCinema ला रहा नया “Add-Free” प्लान, इस दिन होंगे लॉन्च

Join Us icon
JioCinema Premium subscription plan launched rs 999
Photo Credit: inc42

नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो को टक्कर देने के लिए Jio ने एक और प्लानिंग कर ली है। दरअसल, JioCinema का एक नया सब्सक्रिप्शन प्लान आने वाला है, जिसे लेकर कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर टीज करना भी शुरु कर दिया है। नए ad-free प्लान कंपनी की ओर से 25 अप्रैल को पेश होने की उम्मीद है। आपको बता दें कि इन नए प्लान से पहले कंपनी के पास 999 रुपये वार्षिक और 99 रुपये मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान हैं। आइए आगे आपको JioCinema ad-free प्लान के बारे में अबतक सामने आई जानकारी के बारे में बताते हैं।

नया JioCinema एड-फ्री प्लान जल्द होगा लॉन्च

यह खबर JioCinema हैंडल के X पोस्ट से सामने आई है। हालांकि, पोस्ट में स्पष्ट रूप से नए एड-फ्री प्लान के बारे में डिटेल जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, पोस्ट के साथ एक वीडियो को मुख्य रूप से प्रीमियम प्लान के ग्राहकों के लिए विज्ञापन रुकावटों के मुद्दे पर चर्चा करता हुआ दिखाया है।

फिलहाल, Jio ने अपने नए प्लान्स के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है। संभावना है कि इसकी कीमत मौजूदा JioCinema प्लान से थोड़ी कम हो सकती है। यह प्लान 4K स्ट्रीमिंग और कंटेंट डाउनलोड करने की क्षमता का भी समर्थन कर सकते हैं।

JioCinema के पास 999 रुपये और 99 रुपये वाले दो प्लान

आपको बता दें कि प्रीमियम JioCinema प्लान की कीमत 999 रुपये प्रति वर्ष है, जिसमें इसमें गेम ऑफ थ्रोन्स, यूफोरिया और द व्हाइट लोटस जैसे एचबीओ का कंटेंट शामिल है। यह 4 डिवाइस तक को सपोर्ट करता है। इसके अलावा कंपनी 99 प्रति माह वाला एक और प्लान ऑफर करती है जो कि अधिकतम 4 डिवाइस और हाई रिजोल्यूशन वीडियो और ऑडियो गुणवत्ता का सपोर्ट करता है।

2016 में शुरु हुई थी JioCiema

2016 में JioCinema को शुरू किया गया था। शुरुआत में Jio के सेलुलर ग्राहकों को सेवा प्रदान की। हालांकि, समय के साथ यह एक स्वतंत्र स्ट्रीमिंग सर्विस के रूप में विकसित हो गई है। वहीं, ऐप ने फीफा विश्व कप के लिए स्ट्रीमिंग अधिकार हासिल करने के बाद हॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म को टक्कर दी। इसके अलावा JioCinema ने पिछले साल और इस साल आईपीएल की स्ट्रीमिंग करके भारत में स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग सेगमेंट में अपनी उपस्थिति को और मजबूत किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here