LAVA 5G Phone, सस्ते 5जी स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए ये बनेंगे बेस्ट ऑप्शन

Join Us icon

इंडियन मोबाइल कंपनी लावा मार्केट में मौजूद उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है जो बेहद कम कीमत पर 5जी स्मार्टफोन मुहैया कराती है। इस ब्रांड ने अभी बहुत ज्यादा मॉडल मार्केट में नहीं उतारे हैं लेकिन फिर भी इसकी फैन फॉलोइंग में तेजी से विस्तार हो रहा है। आगे हमने बाजार में उपलब्ध सभी LAVA 5G Phones की लिस्ट शेयर की है जहां फोन इनके प्राइस, फीचर्स और स्पेसि​फिकेशन्स सहित 5जी कैपेबिलिटी की जानकारी भी पढ़ पाएंगे।

LAVA 5G Phone

  • LAVA Blaze 2 5G
  • LAVA Blaze Pro 5G
  • Lava Blaze 5G
  • Lava Agni 2 5G

LAVA Blaze 2 5G

कीमत 9,999 रुपये से शुरू
8 5G Bands (n1, n3, n5, n8, n28, n41, n77, n78)

लावा ब्लेज़ 2 5जी प्राइस

लावा ब्लेज़ 2 5जी फोन भारत में दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके 4जीबी + 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 9,999 रुपये है। तथा 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट का रेट 10,999 रुपये है। यह मोबाइल Glass Lavender, Glass Black और Glass Blue कलर में खरीदा जा सकता है।

लावा ब्लेज़ 2 5जी स्पेसिफिकेशन्स

LAVA Blaze 2 5G फोन 1600 X 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ पंच-होल डिस्प्ले सपोर्ट करता है। 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 7नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 6020 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 1टीबी तक का मैमोरी कार्ड लगाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए यह फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर तथा 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए लावा ब्लेज़ 2 5जी फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है।

LAVA Blaze Pro 5G

कीमत 12,499 रुपये
8 5G Bands (n1, n3, n5, n8, n28, n41, n77, n78)

लावा ब्लेज़ प्रो 5जी प्राइस

यह लावा मोबाइल भारत में सिंगल मैमोरी वेरिएंट में ही लाया गया है। इस स्मार्टफोन में 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 12,499 रुपये है। LAVA Blaze Pro 5G फोन को Starry Night और Radiant Pearl कलर में खरीदा जा सकता है।

लावा ब्लेज़ प्रो 5जी स्पेसिफिकेशन्स

यह लावा 5जी फोन 6.78 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल 2.5डी कर्व्ड डिस्प्ले पर पेश किया गया है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। यह फोन एंडरॉयड 13 ओएस पर लॉन्च हुआ है जो मीडियाटेक डिमेनसिटी 6020 आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। 7एनएम फेब्रिकेशन्स पर बना यह चिपसेट 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। इस मोबाइल में 8जीबी वचुर्अल रैम मौजूद है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर फोन को 16जीबी रैम की पावर दे सकती है। वहीं 1टीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए लावा ब्लेज़ प्रो 5जी डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। इसमें 3.5एमएम हेडफोन जैक, एफएम रेडियो, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और OTG सपोर्ट भी मिलता है।

Lava Blaze 5G

कीमत 10,999 रुपये से शुरू
8 5G Bands (n1, n3, n5, n8, n28, n41, n77, n78)

लावा ब्लेज़ 5G प्राइस

यह लावा मोबाइल 3 मैमोरी वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। इसके बेस मॉडल में 4जीबी रैम दी गई है जिसकी कीमत 10,999 रुपये है। इसी तरह फोन का दूसरा वेरिएंट 6जीबी रैम सपोर्ट करता है जिसका प्राइस 11,999 रुपये है। वहीं सबसे बड़े 8जीबी रैम वाले लावा ब्लेज़ 5जी फोन को 12,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

लावा ब्लेज़ 5G स्पेसिफिकेशन्स

Lava Blaze 5G फोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दी गई है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 13 ओएस के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह मोबाइल 8GB Virtual RAM सपोर्ट करता है जो फोन की फिजिकल 8जीबी रैम के साथ मिलकर इसे 16जीबी रैम की ताकत प्रदान करती है। वहीं स्मार्टफोन में 1टीबी तक का मैमोरी कार्ड लगाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस तथा थर्ड वीजीए सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 15वॉट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करती है। इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ, वाईफाई जैसे ऑप्शन मौजूद हैं।

Lava Agni 2 5G

कीमत 19,999 रुपये
13 5G Bands (n1, n3, n5, n7, n8, n20, n28, n38, n40, n41, n66, n77, n78)

लावा अग्नि 2 5जी प्राइस

Lava Agni 2 5G फोन भारतीय बाजार में सिंगल मैमोरी वेरिंएट में ही लॉन्च हुआ है। इसमें 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज दी गई है। इस फोन का लॉन्च प्राइस 21,999 रुपये था लेकिन अब इस मोबाइल को शॉपिंग साइट अमेजन से 19,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

लावा अग्नि 2 5जी स्पे​सिफिकेशन्स

प्रीमियम लुक वाले इस फोन में 6.78 इंच फुलएचडी+ कर्व्ड ऐज़ डिस्प्ले दी गई है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से भी लैस है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह लावा मोबाइल 8जीबी वचुर्अल रैम तकनीक से लैस है जो इंटरनल 8जीबी रैम के साथ मिलकर फोन को 16जीबी रैम की ताकत प्रदान करती है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वॉड रियर कैमरा मौजूद है। बैक पैनल पर एफ/1.88 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक से लैस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,700एमएएच बैटरी दी गई है जो 66वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करेगा। इस तकनीक के जरिये फोन को सिर्फ 16 मिनट में ही 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here