LAVA Blaze 2 5G फोन हो रहा है भारत में लॉन्च, सेल शुरू होने से पहले ही जानें क्या होगा इसमें खास

Join Us icon

LAVA Blaze 2 5G इंडिया लॉन्च रेडी है। कल यानी 2 नवंबर को यह मोबाइल फोन भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा। ब्रांड द्वारा लाए गए अन्य मोबाइल फोंस की ही तरह ब्लेज़ 2 5जी भी लो बजट 5जी फोन हो सकता है जिसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स व प्राइस से जुड़ी अनुमानित डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

LAVA Blaze 2 5G स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • 6.5″ HD+ 90Hz Screen
  • 50MP Dual Rear Camera
  • MediaTek Dimensity 6020
  • 6GB Extended RAM
  • 18W 5,000mAh Battery

स्क्रीन : चर्चा है कि लावा ब्लेज़ 2 5जी फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना होगा जिसमें 1600 X 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी जाएगी। पंच-होल स्टाइल वाली यह स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी होगी जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। इसमें 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट, 270पीपीआई तथा 1000निट्स से अधिक ब्राइटनेस देखने को मिल सकती है।

प्रोसेसिंग : LAVA Blaze 2 5G फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 ​आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह 7नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना चिपसेट है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस स्मार्टफोन में माली-जी57 जीपीयू देखने को मिल सकता है।

मैमोरी : खबर है कि यह लावा मोबाइल दो रैम वेरिएंट्स में लाया जाएगा जिनमें 4जीबी रैम और 6जीबी रैम मिलेगी। उम्मीद है कि कंपनी ने अपने फोन को एक्सटेंडेड रैम फीचर से भी लैस किया है जो 4जीबी फिजिकल रैम में 4जीबी वचुर्अल रैम तथा 6जीबी रैम मॉडल में अतिरिक्त 6जीबी वचुर्अल रैम जोड़ देता है। ब्लेज़ 2 5जी फोन LPDDR4x RAM और UFS 2.2 Memory सपोर्ट कर सकता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम : लावा ब्लेज़ 2 5जी फोन को एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च किया जा सकता है। यह आउट-ऑफ-द-बॉक्स वर्ज़न है जिसमें किसी भी तरह यूआई की एक्स्ट्रा लेयर नहीं दी गई है। स्टॉक एंड्रॉयड होने के चलते इसमें न तो कोई फालतू की प्री-इंस्टाल्ड ऐप्स मिलती है और न ही एक्स्ट्रा ब्लोटवेयर इत्यादि दिए गए हैं।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए यह लावा मोबाइल डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। अनुमान है कि फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए LAVA Blaze 2 5G फोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी देखने को मिल सकती है।

सेंसर व सिक्योरिटी : सिक्योरिटी के लिए फोन के साईड फ्रेम पर जहां फिंगर​प्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं साथ ही यह मोबाइल फेन अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इसमें 3.5एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी मिलता है। इस फोन का वजन 203ग्राम तथा थिकनेस 8.9एमएम बताई गई है।

LAVA Blaze 2 5G प्राइस (लीक)

लावा ब्लेज़ 2 5जी फोन दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है। 4जीबी + 64जीबी स्टोरेज वाले फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 10 हजार रुपये से कम रखी जा सकती है। वहीं 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वाले LAVA Blaze 2 5G का प्राइस 12 हजार रुपये से कम रहने की उम्मीद है। फोन की पुख्ता कीमत तथा सेल डिटेल्स सामने आते ही खबर को अपडेट कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here