LAVA Blaze 2 5G प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स, 10 हजार से भी कम में मिलेगा बहुत कुछ! जानें पूरी जानकारी

Join Us icon

भारतीय मोबाइल कंपनी लावा ने हाल ही में अपना नया 5जी फोन LAVA Blaze 2 5G इंडिया में लॉन्च किया है। सिर्फ 9,999 रुपये की कीमत पर लाए गए इस सस्ते 5जी फोन ने बाजार में आते ही Redmi, Realme और POCO जैसे चीनी ब्रांड्स को सीधी चुनौती दे डाली है। देशी मोबाइल लावा ब्लेज़ 2 5जी में क्या-क्या खास है? इसका प्राइस कितना है तथा इसकी स्पेसिफिकेशन्स कैसी हैं, ये सभी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

LAVA Blaze 2 5G नेटवर्क क्षमता

यह लावा मोबाइल 8 5G Bands सपोर्ट करता है। इनमें n1, n3, n5, n8, n28, n41, n77 और n78 शामिल हैं। बता दें कि ये सभी वो 5जी बैंड्स है जो 6mm wave पर काम करते हैं। किसी भी स्मार्टफोन में इन बैंड्स का होना सुनिश्चित करता है कि टेलीकॉम ऑपरेटर Reliance Jio, Airtel, vi या फिर BSNL हो, सभी द्वारा दिए जा रहे 5जी नेटवर्क पर बखूबी काम करेंगे तथा सुपर फास्ट 5G Internet देंगे। 5जी के साथ ही यह फोन रुकावट रहित 4G LTE भी देने में सक्षम है।

LAVA Blaze 2 5G स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.5″ HD+ 90Hz Screen
  • 50MP Dual Rear Camera
  • MediaTek Dimensity 6020
  • 6GB Extended RAM
  • 18W 5,000mAh Battery

स्क्रीन

  • 6.5″ HD+ (1600 X 720) Punch-Hole
  • IPS LCD Panel
  • 90Hz Refresh Rate, 180Hz Touch Sampling Rate, 270PPI, 1000nits+ Brightness

लावा ब्लेज़ 2 5जी फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जिसमें 1600 X 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। पंच-होल स्टाइल वाली यह स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इसमें 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट, 270पीपीआई तथा 1000निट्स से अधिक ब्राइटनेस देखने को मिलती है।

प्रोसेसिंग

  • 7nm MediaTek Dimensity 6020
  • 2.2GHz 2x Cortex-A76 + 2.0GHz 6x Cortex-A55
  • ARM Mali-G57 MP2 GPU
  • 390K Antutu score

LAVA Blaze 2 5G फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह 7नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना चिपसेट है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस स्मार्टफोन में माली-जी57 जीपीयू देखने को मिलता है।

रैम व स्टोरेज

  • 4GB RAM + 4GB RAM (8GB)
  • 6GB RAM + 6GB RAM (12GB)
  • 64GB Storage, 128GB Storage
  • LPDDR4x RAM + UFS 2.2 Memory

यह लावा मोबाइल दो रैम वेरिएंट्स में लाया गया जिनमें 4जीबी रैम और 6जीबी रैम मिलती है। कंपनी ने अपने फोन को एक्सटेंडेड रैम फीचर से भी लैस किया है जो 4जीबी फिजिकल रैम में 4जीबी वचुर्अल रैम तथा 6जीबी रैम मॉडल में अतिरिक्त 6जीबी वचुर्अल रैम जोड़ देता है। ब्लेज़ 2 5जी फोन LPDDR4x RAM और UFS 2.2 Memory सपोर्ट करता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

  • Android 13 OS
  • Stock Android

लावा ब्लेज़ 2 5जी फोन को एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च किया गया है। यह आउट-ऑफ-द-बॉक्स वर्ज़न है जिसमें किसी भी तरह यूआई की एक्स्ट्रा लेयर नहीं दी गई है। स्टॉक एंड्रॉयड होने के चलते इसमें न तो कोई फालतू की प्री-इंस्टाल्ड ऐप्स मिलती है और न ही एक्स्ट्रा ब्लोटवेयर इत्यादि दिए गए हैं।

कैमरा

  • Dual Rear AI Camera
  • 50MP + 2MP Macro Back Sensor
  • 8MP Selfie Camera

फोटोग्राफी के लिए यह लावा मोबाइल डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी

  • 5,000mAh Battery
  • 18W Fast Charging
  • USB Type-C

पावर बैकअप के लिए LAVA Blaze 2 5G फोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी गई है।

सेंसर व सिक्योरिटी

  • Side Fingerprint Sensor
  • 3.5mm jack, Stereo Speaker

सिक्योरिटी के लिए फोन के साईड फ्रेम पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं साथ ही यह मोबाइल फेन अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इसमें 3.5एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी मिलता है। इस फोन का वजन 203ग्राम तथा थिकनेस 8.9एमएम बताई गई है।

LAVA Blaze 2 5G प्राइस

इस लावा मोबाइल के दो मॉडल सेल के लिए उपलब्ध हैं। फोन के बेस वेरिएंट में 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 9,999 रुपये है। वहीं फोन का बड़ा वेरिएंट 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा इसका प्राइस 10,999 रुपये है। LAVA Blaze 2 5G फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग साइट अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here