6,999 रुपये में भारतीय कंपनी ने लॉन्च किया Lava X3 स्मार्टफोन, जानें फोन के बारे में सबकुछ

Lava X3 फोन की इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में सीधी टक्कर Redmi A1+, Realme C33 से होनी है।

Join Us icon
lava x3
Highlights

  • Lava X3 स्मार्टफोन में मीडियाटेक का Helio A22 प्रोसेसर दिया गया है।
  • Lava X3 को 6,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
  • लावा के इस फोन में 8MP डुअल रियर कैमरा और 5MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Lava ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। लावा का लेटेस्ट स्मार्टफोन Lava X3 है। इंडियन स्मार्टफोन मार्केट ने पिछले दिनों भारत में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। अब कंपनी भारत में एंट्री लेवल सेग्मेंट का नया स्मार्टफोन लेकर आई है। लावा का यह स्मार्टफोन 8000 रुपये से कम की कीमत में लॉन्च किया गया है। लावा के इस स्मार्टफोन की इंडियन मार्केट में सीधी टक्कर चाइनीज ब्रांड के Redmi A1+, Realme C33, और दूसरे स्मार्टफोन से होनी हैं। यहां हम आपको लावा एक्स 3 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Lava X3 स्पेसिफिकेशन्स

Lava X3 स्मार्टफोन में 6.53-इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन HD+ है। लावा के इस फोन में वाटरड्रॉप नॉच दी गई है और इसमें टॉप और बॉटम में थिक बैजल दी गई हैं। इस फोन के रियर पैनल में पिल शेयर कैमरा मॉड्यूल और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। लावा के इस फोन में 8MP का प्राइमरी कैमरा और VGA सेकेंडरी कैमरा के साथ LED फ्लैश दिया गया है। इसके साथ ही इस फोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

lava-x3-specs

Lava X3 स्मार्टफोन में क्वाड कोर Helio A22 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 3GB RAM और 32GB स्टोरेज दिया गया है। इस फोन में स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। लावा के इस फोन में 4,000mAh की बैटरी और 10W चार्जिंग दिया गया है। यह फोन Android 12 Go Edition पर रन करता है।

Lava X3 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, USB-C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, Bluetooth, WiFi, और GPS दिया गया है। यह भी पढ़ें : 50MP ट्रिपल रियर कैमरा, 60MP सेल्फी कैमरा और Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ Moto X40 हुआ लॉन्च

Lava X3 कीमत

Lava X3 स्मार्टफोन को भारत में 6,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। यह फोन Arctic Blue, Charcoal Black और Luster Blue कलर में पेश किया गया है। इस फोन की बिक्री भारत में 20 दिसंबर से शुरू होगी। इसके साथ ही लावा का कहना है कि इस फोन के साथ कंपनी 2,999 रुपये की कीमत वाले Lava ProBuds N11 नेकबैड को फ्री में खरीद पाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here