ब्रांड ने शेयर किया Lava Yuva 5G फोन का टीजर, कम कीमत में जल्द होगा लॉन्च

Join Us icon
Lava Yuva 5G india launch confirmed by teaser
Highlights

  • Lava Yuva 5G भारतीय बाजार में जल्द आएगा।
  • कंपनी वेबसाइट पर टीजर में इसकी डिटेल मिली है।
  • यह MediaTek Dimensity प्रोसेसर से लैस हो सकता है।

लावा लगातार भारतीय यूजर्स के लिए सस्ती कीमत पर बढ़िया स्मार्टफोन की पेशकश कर रहा है। इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए युवा सीरीज का पहला Lava Yuva 5G फोन पेश करने वाला है। ब्रांड ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म और कंपनी वेबसाइट पर टीजर जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है। हालांकि अभी लॉन्च डेट सामने नहीं आई है, लेकिन यह कुछ दिनों में एंट्री लेगा। आइए, आगे मोबाइल के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Lava Yuva 5G भारतीय लॉन्च कंफर्म

  • सोशल मीडिया साइट एक्स और ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर Lava Yuva 5G को दर्शाया गया है।
  • आप नीचे दिए गए पोस्ट में देख सकते हैं कि डिवाइस को कमिंग सून के साथ शेयर किया गया है। जिसका मतलब है कि इसे कुछ दिनों या हफ्तों में एंट्री मिल सकती हैं।
  • टीजर वीडियो के अनुसार लावा युवा 5जी फोन में बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलता है। जिसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप और LED फ्लैश है।
  • Lava Yuva 5G फोन के रियर कैमरा में 50MP का प्राइमरी कैमरा लेंस मिलने की उम्मीद है।
  • ब्रांड के अब तक लॉन्च किए गए फोंस की कीमत के पैटर्न को देखा जाए तो यह भी एक सस्ता विकल्प लग रहा है। अनुमान है कि लावा युवा 5जी करीब 10 रुपये की रेंज में आ सकता है।

Lava Yuva 5G के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • प्रोसेसर: कुछ दिन पूर्व मॉडल नंबर LXX513 के साथ एक लावा स्मार्टफोन गीकबेंच बेंचमार्क डेटाबेस पर देखा गया था। यह लावा युवा 5जी होने की उम्मीद है। लिस्टिंग के अनुसार फोन में 5जी-बेस्ड MediaTek Dimensity प्रोसेसर मिलने की बात सामने आई है। हालांकि डिटेल में चिप का नाम नहीं है लेकिन यह Dimensity 6300 या Dimensity 6080 के साथ आ सकता है।
  • स्टोरेज: बेंचमार्क लिस्टिंग के अनुसार नए स्मार्टफोन को दो मेमोरी ऑप्शन में एंट्री मिल सकती है। जिसमें 6GB रैम और 8GB रैम दी जा सकती है। इसके साथ 128 जीबी स्टोरेज मिलने की संभावना है।
  • कैमरा: मोबाइल में डुअल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट पर 16MP का लेंस मिलने की बात सामने आई है।
  • ओएस: Lava Yuva 5G मोबाइल को एंड्रॉइड 14 के साथ लॉन्च मिलना लगभग तय माना जा सकता है।



Best Competitors

Lava Yuva 2 Rs. 6,599
70%
Lava O1 Rs. 6,999
68%
Lava Yuva 2 Pro Rs. 7,998
67%
See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here