लो बजट में इंडिया आ रहा 5,000mAh बैटरी वाला Samsung Galaxy A03, जानें क्या होगा प्राइस और फीचर्स

Join Us icon
Samsung Galaxy A04 Specification Feature Price Leak

सैमसंग भारत में एक नए बजट गैलेक्सी ए-सीरीज़ स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। लेकिन, फोन के आधिकारिक लॉन्च से पहले 91mobiles को Samsung Galaxy A03 के इंडिया लॉन्च टाइमलाइन के बारे में टिप्सटर मुकुल शर्मा से एक्सक्लूसिव तौर पर जानकारी मिली है। इसके अतिरिक्त, हम भारतीय मॉडल के लिए गैलेक्सी A03 की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी जानकारी हासिल हुई है। आइए आगे आपको सैमसंग के अपकमिंग लो बजट फोन की स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट की जानकारी देते हैं।

Samsung Galaxy A03

टिप्सटर मुकुल के मुताबिक, सैमसंग जल्द ही भारत में अपना सैमसंग गैलेक्सी ए03 लॉन्च करेगी। अगर कंपनी द्वारा प्लान की गई योजना के अनुसार चीजें होती हैं, तो डिवाइस इस महीने के अंत तक या मार्च की शुरुआत में भारत में आ जाएगा। उन्होंने आगे दावा किया कि भारत में सैमसंग गैलेक्सी ए03 की कीमत लगभग 12,000 रुपए होगी। साथ ही आपको बता दें कि डिवाइस पिछले साल नवंबर में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है। इसे भी पढ़ें: 6,000mAh Battery वाला Samsung Galaxy M33 5G फोन आ रहा है इंडिया, जानें कब होगा लॉन्च और क्या होगा प्राइस

samsung-galaxy-a03

Samsung Galaxy A03 की स्पेसिफिकेशन्स

डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ए03 के भारतीय वर्जन में 6.5 इंच का एचडी+ इन्फिनिटी-वी नॉच टीएफटी एलसीडी पैनल होगा, जिसका रिज़ॉल्यूशन 720×1,600 पिक्सल होगा। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी के साथ स्टैंडर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। वहीं, जहां तक कलर वेरिएंट की बात है, सैमसंग गैलेक्सी ए03 भारत में रेड और ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy M23 5G स्मार्टफोन जल्द हो सकता है लॉन्च, वेबसाइट पर हुआ लिस्ट
लेटेस्ट वीडियो

इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी A03 में 48MP का मुख्य कैमरा और पीछे की तरफ 2MP का डेप्थ कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा होगा। डिवाइस UNISOC T606 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा और भारत में दो मेमोरी वेरिएंट में लॉन्च होगा – एक 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ और दूसरा 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ। अंत में, सैमसंग गैलेक्सी ए03 में 3.5 मिमी हेडफोन जैक होगा और इसका वजन 196 ग्राम होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here