Realme को छोड़ने के बाद अब Honor से जुड़ सकते हैं माधव सेठ, इंडिया में फिर से लॉन्च होंगे नए ऑनर फोन!

Join Us icon

Realme ने उस वक्त भारतीय बाजार में एंट्री ली थी जब Xiaomi अपने चरम पर था। उस वक्त शाओमी के मी और रेडमी फोन के लिए लंबी लाइन देखी जा सकती थी। ऐसे मे लो बजट सेग्मेंट को अपना हथियार बनाने हुए रियलमी ने तेजी से शाओमी की फैन फॉलोइंग को चुराना शुरू कर दिया और बाद में हर प्राइस रेंज में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने लगा। भारत में रियलमी के ब्रांडिंग और फैन फॉलोविंग बढ़ाने में Madhav Sheth का बड़ा योगदान रहा है। परंतु अब माधव सेठ रियलमी का साथ छोड़ चुके है और नई खबर आ रही है कि वे जल्द ही Huawei के सब-ब्रांड Honor से जुड़ सकते हैं।

माधव सेठ ने खुद दिया ऑनर से जुड़ने का हिंट

हालांकि अब तक माधव या फिर ऑनर ने इस मामले पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है लेकिन बीते दिनों माधव सेठ द्वारा अपडेट की गई ट्विटर प्रोफाइल कुछ हद तक इसी ओर इशारा कर रही है।

Madhav Sheth ने अपनी ट्वीटर प्रोफाइल पर “When is the KNIGHT coming?” लिखा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां ‘KNIGHT’ शब्द पर हाल ही में माधव सेठ ने एक ट्रेडमार्क भी जब्त किया है जिसका पूरा नाम “Honor for Knights” है। प्रोफाइल में साफ पता चल रहा है कि माधव किसी नई चीज के आने का संकेत दे रहे हैं और यह कोई ओर नहीं Honor ब्रांड हो सकता है।

इंडिया में 4 साल से खामोश है ऑनर

आपको बता दें कि Honor तकरीबन 4 साल से भारतीय बाजार में खामोश  हो गया है। कंपनी पिछले कुथ सालों से भारत में अपने फोन लॉन्च नहीं कर रही है। हालांकि इस दौरान कुछ दूसरे प्रोडक्ट जैसे कि लैपटॉप और टैब जरूर आए थे। परंतु अब अगर माधव सेठ ऑनर ज्वाइन करते हैं तो एक बार फिर से इस ब्रांड की सक्रियता बढ़ सकती है और इंडिया में Honor ब्रांड में नए फोन लॉन्च हो सकते हैं।

HONOR 80 5G launched check price and specifications details in hindi

भारत में कब लॉन्च हो सकते हैं ऑनर स्मार्टफोन

पुख्ता तो नहीं है लेकिन चर्चा है कि अगस्त महीने में माधव सेठ के ऑनर से जुड़ने की और इस स्मार्टफोन ब्रांड द्वारा नए फोन लॉन्च होने की आधिकारिक घोषणाएं हो सकती हैं। भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के आस-पास कंपनी ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकती है।

ऑनर के इंडिया में एक्टिव होने का फायदा

Honor Smartphones के इंडिया में फिर से लॉन्च होने का फायदा सीधे तौर पर आम मोबाइल यूजर्स को मिलेगा। मार्केट में एक और मोबाइल ब्रांड उपस्थित होने Realme, Redmi, OPPO, Vivo और POCO जैसे ब्रांड्स के सामने एक और प्रतिद्वंदी आ जाएगा और कंपटिशन बढ़ने के स्मार्टफोंस प्राइस पर भी असर पड़ सकता है। हमें उम्मीद है कि ऑनर सबसे पहले लो बजट वाले सस्ते स्मार्टफोंस ही लॉन्च करेगी तथा फिर उपर के सेग्मेंट में बढ़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here