OMG! इस शख्स ने बना डाला 27,000,000mAh का PowerBank, हजारों फोन एक साथ होंगे चार्ज, देखें Photos

Join Us icon

अब तक टेक मार्केट में आपने 10,000mAh या 20,000mAh के पावर बैंक के बारे में सुना होगा। हालांकि, हालांकि 30000mAh तक के पावरबैंक भी बाजार में उपलब्ध हैं। लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि एक शख्स ने हजार नहीं बल्कि मिलियन पावर से लैस PowerBank को बना डाला है। दरअसल, चीन के रहने वाले शख्स ने यह कारनामा कर दिखाया है। व्यक्ति ने 27 मिलियन mAh यानी 27,000,000mAh का पावरबैंक तैयार किया है, जिससे एक साथ हजारों फोन चार्ज हो सकते हैं। इतना ही नहीं इस पावरबैंक का एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें दिखाया गया है कि सिर्फ फोन ही नहीं इस पावरबैंक के जरिए एक ही समय में टीवी और वॉशिंग भी इस्तेमाल की जा सकती है।

27,000,000mAh का PowerBank

चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स handyman इन्फ्लुएंसर, Handy Geng नाम के शख्स ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया चैनल (वीबो और यूट्यूब) पर “आई मेड ए 27,000,000 एमएएच पोर्टेबल पावर बैंक” टाइटल के साथ एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में वह कह रहा है कि वह अपने दोस्तों से बड़े पावर बैंक से तंग आ चुका है, और वह दिखाना चाहता था कि उसके पास सबसे बड़ी और सबसे लंबे समय तक चलने वाली बैटरी थी। इसे भी पढ़ें: 11वीं कक्षा के छात्र ने बनाया नींद भगाने वाला चश्मा, कार चलाते वक्त ड्राईवर को सोने से रोकेगा

यहां देखें पावरबैंक की तस्वीरें

शख्स ने प्रदर्शित किया कि अपने नए आविष्कार” के साथ यानी पावरबैंक से अब एक ही समय में स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप से लेकर 20 डिवाइस तक चार्ज कर सकता है।

वीडियो में देखें कैसे एक साथ कितने डिवाइस चार्ज करता है ये पावरबैंक

वीडियो में देखा जा सकता है कि इस पावरबैंक में 1 इनपुट के साथ 60 आउटपुट मौजूद हैं जिनसे 220V का आउटपुट मिलता है। वीडियो में Handy इस बात की जानकारी दे रहे हैं कि इस पावरबैंक से एक साथ 20 स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप जैसे गैजेट चार्ज किए जा सकते हैं। इतना ही नहीं इस पावरबैंक वॉशिंग मशीन, टीवी और इलेक्ट्रिक कूकर को भी आराम चलाया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi पहले Snapdragon 8 Gen चिपसेट के साथ लॉन्च करेगी Redmi K50 सीरीज का स्मार्टफोन

बता दें कि इसकी साइज काफी बड़ा है, जिससे कि इसे कहीं ले जाने में काफी मुश्किल होगी। इसका मतलब साफ है कि यह पोर्टेबल पावरबैंक नहीं है। हालांकि, यह देखने में यह पावरबैंक, रेगुलर पावरबैंक जैसा दिखता है। इसके लिए Handy ने इस बड़ी से पावरबैंक को छोटे पावरबैंक जैसा लुक देने के लिए इसे एक मैटेलिक केस में पैक किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here