Amazon से मंगाया 19,990 रुपये का हेडफोन, पैकेट खोला तो निकला टूथपेस्ट

Join Us icon

शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया से महंगा हेडफोन मंगवाना एक व्यक्ति के लिए भारी पड़ गया। दरअसल, व्यक्ति को हेडफोन की जगह पैकेट में टूथपेस्ट (कोलगेट) मिला है। पीड़ित ने इस विचित्र ऑनलाइन शॉपिंग अनुभव बताने के लिए माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का सहारा लिया। यश ओझा नाम के ग्राहक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया और कहा कि उसने अमेजन के माध्यम से सोनी एक्सबी910एन वायरलेस हेडफोन को 19,900 रुपये में ऑर्डर किया था, लेकिन इसके बदले उसे कोलगेट टूथपेस्ट मिला।

X पर शेयर की शिकायत

यश ओझा ने अमेजन डिलीवरी को अनबॉक्स करने का वीडियो शेयर किया और लिखा, “मैंने Sony xb910n ऑर्डर किया और मुझे कोलगेट मिला।”

कंपनी ने दिया जवाब

अमेजन ने शिकायत का जवाब दिया और लिखा, “आपके ऑर्डर के गलत आइटम के लिए हमें खेद है। हम इसमें आपकी मदद करना चाहते हैं, कृपया अपनी डीएम सेटिंग्स अपडेट करें और डीएम के माध्यम से हमसे संपर्क करें। इसके अलावा, कृपया अपना कॉन्टैक्ट नंबर हमें दें।” डीएम पर ऑर्डर/अकाउंट डिटेल दें क्योंकि हम उन्हें व्यक्तिगत जानकारी मानते हैं।”

अमेजन पहले भी भेज चुका है गलत पार्सल

इसी तरह एक व्यक्ति ने अमेजन से 90,000 रुपये का कैमरा लेंस ऑर्डर किया, लेकिन उसे डिलीवर किए गए पैकेज के अंदर कुछ क्विनोआ बीज मिले।

ट्विटर (X) यूजर अरुण कुमार मेहर ने 5 जुलाई को अमेजन से सिग्मा 24-70 एफ 2.8 लेंस का ऑर्डर किया। जब उन्हें अगले दिन पैकेज मिला, तो वह इसके अंदर चीज को देखकर हैरान रह गए। बॉक्स पहले ही खोला जा चुका था और उसमें कैमरे के लेंस की जगह क्विनोआ के बीज थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here