गूगल प्ले सपोर्टेड डिवाइस लिस्ट में दिखा Micromax का नया फोन

Join Us icon

Micromax ने पिछले महीने ही भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Micromax In Note 2 लॉन्च किया था। यह मोबाइल 13,490 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया था जो MediaTek Helio G95, 4GB RAM, 48MP Camera और 30W 5,000mAh Battery की ताकत से लैस है। लो बजट में आए इस स्मार्टफोन के बाद अब माइक्रोमैक्स एक और नए फोन पर काम कर रही है जिसे Micromax In 2c नाम के साथ जल्द ही इंडियन मोबाइल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।

Micromax In 2c को लेकर कंपनी ने हालांकि अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन यह स्मार्टफोन गूगल प्ले सपोर्टेड डिवाईस लिस्ट में स्पॉट किया गया है। इस आगामी माइक्रोमैक्स फोन को सबसे पहले टिपस्टर अभिषेक यादव ने देखा है जहां माइक्रोमैक्स इन 2सी E6533 मॉडल नंबर के साथ मौजूद है। इस लिस्टिंग में बेशक फोन की स्पेसिफिकेशन्स या लॉन्च से जुड़ी कोई डिटेल नहीं मिली है लेकिन लिस्टिंग के बाद यह माना जा सकता है कि इंडियन मोबाइल ब्रांड माइक्रोमैक्स बेहद जल्द चीनी कंपनियों को टक्कर देने के लिए एक और नया स्मार्टफोन लाने वाला है।

Micromax IN 2C India Launch Soon Specs leak

Micromax IN Note 2

लेटेस्ट माइक्रोमैक्स इन नोट 2 की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.43-इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल, ब्राइटनेस 550 निट्स और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। माइक्रोमैक्स के फोन की डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass प्रोटेक्शन और पंच होल कटआउट के साथ पेश किया गया है। माइक्रोमैक्स का यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी95 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ।

कैमरा सेटअप की बात करें तो IN Note 2 स्मार्टफोन में LED फ्लैश के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में प्राइमरी कैमरा 48MP का है, जिसके साथ 5MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 2MP मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Micromax IN 2C India Launch Soon Specs leak

माइक्रमैक्स के लेटेस्ट IN Note 2 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और 30W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया गया है। इस फोन में Type-C चार्जिंग पोर्ट, साइड माउंट फिंगरप्रिंट स्कैनर, माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, 3.5mm जैक दिया गया है। इसके साथ ही फोन में Dual-SIM, 4G, VoLTE, 2.4GHz/5GHz WiFi, Bluetooh 5.0, और GPS का सपोर्ट दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here