Micromax IN Note 2 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, 48MP कैमरा, Helio G95 प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च

Join Us icon
low budget cheap mobile phone Micromax In 2 Launching soon in india specifications leaked

Micromax भारत में जल्द ही अपनी IN Note सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने कुछ दिनों पहले अपकमिंग Micromax IN Note 2 स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च को टीज किया है। माइक्रोमैक्स का यह स्मार्टफोन भारत में 25 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी पहले ही इस स्मार्टफोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स शेयर कर चुकी है। माइक्रोमैक्स का यह स्मार्टफोन Full HD+ AMOLED पैनल, MediaTek Helio G95 SoC, 30W फास्ट चार्जिंग और 48MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जाएगा।

अब, लॉन्च से ठीक पहले MySmartPrice ने अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में योगेश बरार के हवाले से अपकमिंग Micromax IN Note 2 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स शेयर की हैं। माइक्रोमैक्स का यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन में Android 11 दिया जाएगा। यहां हम आपको Micromax IN Note 2 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बता रहे हैं।

Micromax IN Note 2 स्पेसिफिकेशन्स

Micromax IN Note 2 स्मार्टफोन में 6.43-इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा। माइक्रोमैक्स के इस फोन में पंच होल नॉच दिया जाएगा। हालांकि माइक्रोमैक्स के इस स्मार्टफोन में 60Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। माइक्रोमैक्स के इस फोन में ऑक्टा कोर MediaTek Helio G95 प्रोसेसर दिया जाएगा।

मीडियाटेक का यह Helio G95 चिपसेट 12nm फेब्रिकेशन प्रोसेस पर बना है जिसमें Mali G76 GPU दिया गया है। मीडियाटेक का यह चिपसेट इससे पहले मिड रेंज के कई पॉपुलर स्मार्टफोन जैसे Redmi Note 10S, Realme 8, और Realme Narzo 30 Pro में दिया जा चुका है।

Micromax IN Note 2 स्मार्टफोन में 6GB और 8GB की रैम के साथ साथ पेश किया जाएगा। माइक्रोमैक्स का यह स्मार्टफोन 64GB और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन Android 11 पर रन करेगा।

कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 48MP को होगा। इस फोन में प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 5MP और 2MP के दो कैमरा सेंसर दिए जाएंगे। सेल्फी कैमरा की बात करें तो फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : Infinix Zero 5G स्मार्टफोन MemFusion फीचर के साथ भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें क्या है खास

माइक्रोमैक्स के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 30W फास्टचार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। इसके साथ ही इस फोन को ब्लैक और ब्राउन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। यह भी पढ़ें : Instagram पर क्रिएटर्स की होगी कमाई, कंटेट देखने लिए यूजर्स को खरीदना होगा सब्सक्रिप्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here