सिर्फ 99 रुपये का ये पंखा गर्मी में देगा ठंडी हवा, जेब में भी हो जाएगा फिट

Join Us icon

जल्द ही देश के ज्यादातर हिस्सों में लोगों को चिलचिलाती धूप और गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। जून और जुलाई के महीने में तो कई जगह ऐसी भी है जहां लोगों को हीटवेव का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में हम कुछ एक ऐसे गैजेट्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको काम के समय गर्मी से राहत दिला सकता है। दरअसल, हम जिस गैजेट की बात कर रहे हैं वह पोर्टेबल मिनी USB फैन है। इस गैजेट को आप ई-कामर्स वेबसाइट्स और लोकल मार्केट से भी खरीद सकते हैं। आइए इस गैजेट्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

99 रुपये का Mini USB Fan

Mini USB Fan आम तौक पर 100 रुपये से भी कम कीमत में आपको दो या तीन के पैक में ऑनलाइन मिल जाता है। हम आपको QOCXRRIN ब्रांड के Portable Mini USB Dragon Fan के बारे में बता रहे हैं जो कि अमेजन पर सिर्फ 99 रुपये की कीमत में दो के पैक में खरीदने के लिए उपलब्ध है। गर्मी से राहत पाने के लिए आप मिनी USB फैन भी ले सकते हैं। ये साइज में काफी छोटा होता है, जिसे आप जेब में डालकर आसानी से कहीं भी लेकर जा सकते हैं।

ये हैं खास फीचर्स

हालांकि, साइज में छोटा होने के कारण इसमें कोई खास फीचर्स नहीं मिलते हैं। मिनी USB फैन को केवल USB से कनेक्ट करके ही चलाया जा सकता है क्योंकि इसमें बैटरी नहीं दी गई है। इसका वजन 199 ग्राम है और यह 5 वॉट का है।

इस कूलिंग यूनिट में दो सॉफ्ट प्लास्टिक रोटेटिंग ब्लेड्स हैं जो कि अच्छी-खासी हवा प्रदान करते हैं। इस फैन को किसी भी यूएसबी कनेक्टर से कनेक्ट कर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फोन को Laptop, PC और PowerBank से कनेक्ट कर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फैन का मैटेरियल Polyvinyl Chloride है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here