Moto G04s की भारतीय लॉन्च डेट हुई कंफर्म, जानें कैसे होंगे स्पेसिफिकेशंस

Join Us icon
Moto G04s india launch date 30 may confirmed know specifications
Highlights

  • Moto G04s भारत में 30 मई को पेश हो रहा है।
  • इसमें रैम बूस्ट तकनीक के साथ 8GB रैम मिलेगी।
  • यह 50 मेगापिक्सल AI कैमरा से लैस रखा जाएगा।

मोटोरोला ने अप्रैल में ग्लोबल बाजार में अपना Moto G04s स्मार्टफोन उतारा था। वहीं, अब डिवाइस को इंडिया में लॉन्च करने का ऐलान हो चुका है। कंपनी ने ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर माइक्रोसाइट लाइव करते हुए इसकी सभी डिटेल और पेश होने तारीख शेयर की है। बता दें कि यह एक एंट्री लेवल मोबाइल है जिसमें यूजर्स को 50 मेगापिक्सल AI कैमरा, 5000mAh बैटरी, रैम बूस्ट तकनीक के साथ 8GB रैम जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। आइए, आगे फुल डिटेल जानते हैं।

Moto G04s इंडिया लॉन्च डेट

  • ऑनलाइन शोपिंग प्लेटफार्म पर Moto G04s फोन की इंडिया लॉन्च डेट अगले हफ्ते यानी 30 मई बताई गई है। इसे दोपहर 12 बजे भारत में एंट्री मिल जाएगी।
  • फ्लिपकार्ट माइक्रो साइट पर फोन के सभी स्पेसिफिकेशंस और कलर ऑप्शन भी शेयर किए गए हैं।
  • यह फोन भारत में ग्रीन, ब्लैक, ब्लू और ऑरेंज जैसे चार कलर में पेश होगा।
  • उम्मीद है कि Moto G04s मोबाइल को करीब 8 या 10 हजार रुपये की रेंज लॉन्च किया जा सकता है।

Moto G04s

Moto G04s के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: फ्लिपकार्ट माइक्रो साइट के अनुसार Moto G04s में 6.6-इंच डिस्प्ले होगा। इस पर 90Hz रिफ्रेश रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन और पंच-होल नॉच की पेशकश की जाएगी।
  • चिपसेट: Moto G04s एंट्री लेवल स्मार्टफोन में ब्रांड UniSoC T606 प्रोसेसर का उपयोग कर रहा है। इसके साथ डेडिकेटेड माली G57 GPU लगाया जाएगा।
  • स्टोरेज: डाटा सेव करने के लिए मोबाइल में 4जीबी रैम +64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलना कंफर्म हुआ है। यही नहीं ब्रांड बढ़िया स्पीड के लिए रैम बूस्ट तकनीक भी दे रहा है। जिससे 4जीबी रैम बढ़ाई जा सकती है।
  • कैमरा: आगामी Moto G04s में पोर्ट्रेट मोड और ऑटो नाइट विजन सपोर्ट के साथ 50MP का Ai रियर कैमरा होगा।
  • बैटरी: फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी जो कंपनी के मुताबिक 20 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक दे सकती है।
  • वजन और डायमेंशन: डिवाइस का वजन 178.8 ग्राम और डायमेंशन करीब 7.99mm बताया गया है।
  • अन्य: सस्ता फोन Moto G04s डॉल्बी एटमॉस ऑडियो को सपोर्ट करेगा।
  • ओएस: मोबाइल को एंड्रॉइड 14 के साथ भारत में लॉन्च करने की डिटेल भी फ्लिपकार्ट पर शेयर की गई है।


Moto G04s Price
Rs. 6,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

Moto G04 Rs. 7,499
68%
POCO C65 Rs. 6,799
74%
Moto G24 Power Rs. 8,444
75%
Xiaomi Redmi 13C Rs. 7,699
74%
See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here