Moto G85 5G के रेंडर्स आए सामने, कर्व स्क्रीन के साथ पेश हो सकता है मोबाइल

Join Us icon
Moto G85 5G renders design specs leaked
Highlights

  • Moto G85 5G जल्द बाजार में एंट्री ले सकता है।
  • इसमें स्नैपड्रैगन 4 जेन 3 चिपसेट मिलने की उम्मीद है।
  • यह 50 मेगापिक्सल OIS सपोर्ट वाले लेंस से लैस हो सकता है।

मोटोरोला का नया जी सीरीज स्मार्टफोन Moto G85 5G लगातार लीक और सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर सामने आ रहा है। वहीं, अब लॉन्च होने से पहले डिवाइस के रेंडर्स सामने आए हैं। जिसमें मोबाइल कर्व डिस्प्ले और पूर्व मॉडल से अलग लुक में नजर आया है। उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द बाजार में एंट्री मिल सकती है। आइए, आगे संभावित डिजाइन और स्पेसिफिकेशन पर नजर डालते हैं।

Moto G85 5G के रेंडर्स (लीक)

  • आप नीचे दिए गए स्लाइड एल्बम में देख सकते हैं कि नया Moto G85 5G डिजाइन के मामले में पूर्व मॉडल जी84 से अलग है। इसमें फ्लैट डिस्प्ले की जगह कर्व डिस्प्ले देखने को मिल रहा है।
  • आगामी Moto G85 5G के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस OIS सपोर्ट के साथ मिलने की उम्मीद है।
  • फोन के नीचे की तरफ स्पीकर ग्रिल, यूएसबी टाइप सी-पोर्ट, सिम ट्रे और माइक्रोफोन देखने को मिलता है। जबकि फोन के ऊपर की तरफ नॉइस कैंसिलेशन माइक्रोफोन और डॉल्बी एटमॉस नजर आया है।
  • डिवाइस के राइट साइड पर पावर और वॉल्यूम बटन हैं। यहां पावर बटन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है जिसका मतलब है कि यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकता है।

Moto G85 5G के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: Moto G85 5G फोन के डिस्प्ले की बात करें तो रेंडर के अनुसार इसमें कर्व OLED डिस्प्ले मिल सकता है। हालांकि अभी स्क्रीन साइज का पता नहीं चला है।
  • प्रोसेसर: फोन को कुछ दिन पूर्व गीकबेंच लिस्टिंग में देखा गया था यहां सामने आई डिटेल के अनुसार इसमें स्नैपड्रैगन 4 जेन 3 चिपसेट की पेशकश की जा सकती है। बता दें कि यह अभी बाजार में लॉन्च नहीं हुआ है।
  • स्टोरेज: रिपोर्ट्स के अनुसार मोबाइल में 12जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज हो सकता है।
  • ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Moto G85 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Moto G85 5G की कीमत (लीक)

Moto G85 5G स्मार्टफोन यूरोप की एक रिटेलर वेबसाइट पर कुछ दिन पहले स्पॉट हुआ था। बताया गया था कि मोटो जी85 5जी 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज के साथ €300 यानी भारतीय रेट अनुसार करीब 26,900 रुपये में आ सकता है।


Moto G84 Price
Rs. 20,699
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here