Moto X50 Ultra के स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन TENAA लिस्टिंग में आया सामने जल्द हो सकता है लॉन्च

Join Us icon
moto-x50-ultra-specifications-design-tenaa-listing
Highlights

  • Moto X50 Ultra मॉडल नंबर XT2401-2 के साथ स्पॉट हुआ है।
  • इसमें 6.67 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है।
  • यह 18GB तक रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज में आ सकता है।

मोटोरोला चीन में अपना नया मोबाइल Moto X50 Ultra जल्द लॉन्च कर सकता है। कंपनी ने इसे लेकर कुछ दिन पहले टीजर भी शेयर किया है। वहीं, लॉन्च डेट आने से पहले डिवाइस को TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। जिसमें इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन का पता चला है। आइए, आगे लिस्टिंग की पूरी डिटेल जानते हैं।

Moto X50 Ultra डिजाइन TENAA लिस्टिंग

  • TENAA लिस्टिंग के अनुसार नया मोटोरोला स्मार्टफोन मॉडल नंबर XT2401-2 के साथ स्पॉट हुआ है। इसमें फोन की तस्वीरें भी शामिल हैं।
  • आप नीचे दी गई इमेज में देख सकते हैं कि Moto X50 Ultra में कर्व एज और पंच-होल कटआउट होगा।
  • फोन के बैक पैनल पर एक स्क्वायर मॉड्यूल है, जो ऊपर लेफ्ट साइड में है। इसमें ट्रिपल कैमरा सेंसर दिख रहा है। इनमें से एक पेरिस्कोप लेंस है।
  • डिवाइस में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन को राइट साइड पर रखा गया है।
  • कलर ऑप्शन की बात करें तो मोटो एक्स50 अल्ट्रा ब्लैक कलर में नजर आया है, लेकिन लॉन्च के समय अन्य ऑप्शन भी देखने को मिलेंगे।
  • लिस्टिंग के अनुसार फोन का डायमेंशन 161.0 x 72.4 x 8.5 मिमी और वजन 197 ग्राम सामने आया है।

Moto X50 Ultra के स्पेसिफिकेशंस (TENAA लिस्टिंग)

  • डिस्प्ले: Moto X50 Ultra फोन में 2712 X 1220 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.67 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है।
  • स्टोरेज: फोन कई वैरियंट में उपलब्ध हो सकता है। जिसमें 8GB,12GB, 16GB, 18GB रैम के साथ 128GB, 256GB, 512GB और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है।
  • बैटरी: लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन में 4,365mAh की बैटरी होगी लेकिन इसे 4,500mAh की बैटरी के तौर पर लाया जा सकता है। इसके साथ 3C लिस्टिंग के अनुसार मोटो एक्स50 अल्ट्रा में 125W फास्ट चार्जिंग मिल सकती है।
  • प्रोसेसर: TENAA लिस्टिंग में चिपसेट की डिटेल नहीं है लेकिन यह मोबाइल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 के साथ आ सकता है।
  • कैमरा: रियर कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का सेकेंडरी लेंस और 64MP का तीसरा सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है।



Best Competitors

See All Competitors

Motorola Edge 50 Ultra Price, Launch Date
Expected Price: Rs. 88,790
Release Date: 26-Sep-2024 (Expected)
Variant: 16 GB RAM / 1 TB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here